हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में रामगढ़ उपायुक्त और पुलिस कप्तान के साथ समीक्षा बैठक की. जिसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जिले में डीएमएफटी फंड से कई काम किए गए हैं और कई काम बाकी है. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में समीक्षा की गई है और आज के समय में क्षेत्र के लोगों के लिए यह बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें-घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान
वहीं, इस मौके पर रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवरब्रिज का काम किया जाए इस पर चर्चा हुई है. इस दौरान लगभग 8 अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाने कि स्वीकृति मिल गई. बता दें कि खासतौर पर इलेक्ट्रिक क्रिमिटोरियम और ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया जा रहा है, इसमें गति देने की बात चल रही है ताकि जल्द से जल्द रामगढ़ जिले के लोगों को यह सुविधा मिल सके इस बार खास तौर पर हर पंचायत में एक जोहार भवन बनाने की बात रखी गई है यह जोहार भवन पंचायत के पास एक ऐसी बिल्डिंग बनेगी जिसमें पंचायत के लोग सामुदायिक तौर पर कोई भी फंक्शन कराना हो तो वह कर सकते हैं.
दिल्ली चुनाव के संबंध में सांसद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि आज के समय झाड़ू का जो झूठ है वह साफ होने वाला है और कमल खिलने वाला है. वहीं, संसद में डंडा वाली घटना पर जैन सिन्हा ने कहा कि यह अत्यंत दुख की बात है. संसद की अपनी एक गरिमा है एक मर्यादा है जिस प्रकार से कांग्रेस के माननीय सदस्यों ने आकर डॉक्टर हर्षवर्धन जी के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की वह बहुत ही निंदनीय है. जब हम लोग लोकसभा में बैठते हैं या राजसभा में बैठते हैं तो उस सभा की परंपरा गरिमा और मर्यादा को समझनी चाहिए. यहां देश के इतिहास के इतने महत्वपूर्ण बहस हुए हैं अपना योगदान दिया है ऐसे सभागार में जरूरी है कि उसका पूरा सम्मान करना चाहिए.