हजारीबाग: कोयले की ट्रांसपोर्टिंग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे रैयतों को मनाने में प्रशासनिक पहल किए जाने को लेकर बड़कागांव के पंकरी बरवाडी में रैयतों ने बैठक किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो वह आत्मदाह कर लेंगे.
बैठक के माध्यम से रैयतों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों तक आंदोलनकारियों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है, इसलिए लोग अब आत्मदाह करने को मजबूर होते जा रहे हैं. आत्मदाह करने के पहले प्रशासन को और सरकार को प्रतिलिपि सौंपी जाएगी.
एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस के पोषक क्षेत्र में विगत एक सितंबर से ग्रामीण और रैयतों ने कई मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा था. जिसके कारण एनटीपीसी का कोयला खनन और कोयला का ट्रांसपोर्टिंग बंद है. डंप कोयले में आग लगने की संभावना पर प्रशासन ने बार-बार आंदोलन समाप्त करने की अपील की है.
ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे गुफू गांव, सोलर आधारित सूक्ष्म सिंचाई योजना का शुभारंभ
इस मौके पर रामचंद्र साव, पिंटू कुमार साव, सोनू कुमार, निर्मल साव, रीना देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, कबूतरी देवी, आरती देवी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.