ETV Bharat / city

हजारीबागः भारी मात्रा में अफीम बरामद, तस्कर फरार 

हजारीबाग के बरही में एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र हरियाणा की पुलिस टीम और बरही थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से बरही थाना अंतर्गत मल्लाह टोली निवासी देवा निषाद के गिरफ्तारी के लिए घर में छापामारी के दौरान तीन बोरी डोडा अफीम बरामद किया गया. इस दौरान किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Poppy recovered in hazaribag
अफीम का बड़ा खेप बरामद
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 7:28 PM IST

हजारीबागः जिले के बरही में एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र हरियाणा की पुलिस टीम और बरही थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से बरही थाना अंतर्गत मल्लाह टोली निवासी देवा निषाद के गिरफ्तारी के लिए घर में छापेमारी के दौरान तीन बोरी डोडा अफीम बरामद किया गया. इस मामले को लेकर बरही थाना में देवा निषाद (पिता मदन निषाद) के खिलाफ बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

इस बाबत देवा निषाद के खिलाफ बरही थाने में कांड संख्या 294/20, दिनांक 22.8.20, धारा-18 (बी)/ 22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरही थाने की पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि देवा निषाद के घर से अफीम के फल का चूर्ण करीब 5 किलोग्राम और अफीम का फल का सूखा टुकड़ा करीब 16 किलोग्राम बरामद किया गया है. देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः TMH में भर्ती कोरोना संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार, रिकवरी रेट 72.49 प्रतिशत

बता दें कि रंजीत सिंह नाम का एक ट्रक ड्राइवर पिछले 14 अगस्त को अवैध डोडा अफीम के साथ हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गत शाहबाद थाने में पकड़ा गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह बरही की देवा निषाद से डोडा-अफीम खरीदा था. इस इस बाबत शाहबाद जिला के कुरुक्षेत्र थाने में मुकदमा नंबर - 421, दिनांक 14.7. 2020 धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र, हरियाणा की पुलिस टीम बरही थाना पहुंच कर सहयोग करने को कहा. जिसकी सूचना बरही थाने की पुलिस अपने वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम गठित किया. जिसका नेतृत्व बरही डीएसपी मनीष कुमार और बरही थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने किया. छापेमारी के दौरान आरोपी देवा निषाद तो घर में नहीं मिला, लेकिन छापेमारी के क्रम में देवा निषाद के घर के द्वितीय तल्ला के एक कमरे से तीन बोरी अफीम बरामद हुआ. आरोपी देवा निषाद की तलाशी के साथ-साथ इस काले धंधे में और कितने लोग शामिल हैं. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि बरही और चौपारण के कई लाइन होटलों में धड़ल्ले से अफीम और डोड्डा की तस्करी की जा रही है आये दिन एंटी नारकोटिक सेल और स्थानीय पुलिस के द्वारा इस पर कर्रवाई भी करती है फिर भी तस्करों का मनोबल ऊपर ही बढ़ता जा रहा है.

हजारीबागः जिले के बरही में एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र हरियाणा की पुलिस टीम और बरही थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से बरही थाना अंतर्गत मल्लाह टोली निवासी देवा निषाद के गिरफ्तारी के लिए घर में छापेमारी के दौरान तीन बोरी डोडा अफीम बरामद किया गया. इस मामले को लेकर बरही थाना में देवा निषाद (पिता मदन निषाद) के खिलाफ बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

इस बाबत देवा निषाद के खिलाफ बरही थाने में कांड संख्या 294/20, दिनांक 22.8.20, धारा-18 (बी)/ 22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बरही थाने की पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि देवा निषाद के घर से अफीम के फल का चूर्ण करीब 5 किलोग्राम और अफीम का फल का सूखा टुकड़ा करीब 16 किलोग्राम बरामद किया गया है. देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः TMH में भर्ती कोरोना संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार, रिकवरी रेट 72.49 प्रतिशत

बता दें कि रंजीत सिंह नाम का एक ट्रक ड्राइवर पिछले 14 अगस्त को अवैध डोडा अफीम के साथ हरियाणा राज्य के कुरुक्षेत्र जिला अंतर्गत शाहबाद थाने में पकड़ा गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह बरही की देवा निषाद से डोडा-अफीम खरीदा था. इस इस बाबत शाहबाद जिला के कुरुक्षेत्र थाने में मुकदमा नंबर - 421, दिनांक 14.7. 2020 धारा 15/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने के बाद देवा निषाद की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को एंटी नारकोटिक सेल कुरुक्षेत्र, हरियाणा की पुलिस टीम बरही थाना पहुंच कर सहयोग करने को कहा. जिसकी सूचना बरही थाने की पुलिस अपने वरीय पदाधिकारियों को देते हुए एक टीम गठित किया. जिसका नेतृत्व बरही डीएसपी मनीष कुमार और बरही थाना पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने किया. छापेमारी के दौरान आरोपी देवा निषाद तो घर में नहीं मिला, लेकिन छापेमारी के क्रम में देवा निषाद के घर के द्वितीय तल्ला के एक कमरे से तीन बोरी अफीम बरामद हुआ. आरोपी देवा निषाद की तलाशी के साथ-साथ इस काले धंधे में और कितने लोग शामिल हैं. इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि बरही और चौपारण के कई लाइन होटलों में धड़ल्ले से अफीम और डोड्डा की तस्करी की जा रही है आये दिन एंटी नारकोटिक सेल और स्थानीय पुलिस के द्वारा इस पर कर्रवाई भी करती है फिर भी तस्करों का मनोबल ऊपर ही बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.