हजारीबागः राज्य में पहली बार सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के संबंध में पुलिस पदाधिकारियों की ट्रेनिंग हजारीबाग पुलिस अकादमी में हुई. प्रशिक्षण का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय की ओर से किया गया. पुलिस पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ हुआ था जो बुधवार को समाप्त हो गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के करीब सभी जिलों के पुलिस निरीक्षक संवर्ग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस प्रशिक्षण के माध्यम से वृद्धों की सुरक्षा और उनके अधिकार, भीख मांगने वालों की सुरक्षा और नशा करने वाले युवाओं समेत अन्य की सुरक्षा और उसके प्रति सामाजिक दायित्व को लेकर यह प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग देने वाले पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा के प्रति पुलिस का रवैया बेहतर हो सकेगा.
ये भी पढ़ें- रांचीः राजभवन के समक्ष CAA और एनआरसी का विरोध, पलामू और साहिबगंज में भी निकाली गई रैलियां
उन्होंने कहा कि लोगों को नशा मुक्त कराने का भी पुलिस का दायित्व है. ऐसे में पुलिस पदाधिकारी इस प्रशिक्षण के बाद अपने क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आए युवकों को सुधारने की दिशा में प्रयास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ ने विभिन्न विषयों को लेकर कानून और सामाजिक दायित्व के बात की भी जानकारी दी गई. इस दौरान रांची रिनपास से भी आए पदाधिकारियों ने नशामुक्ति को लेकर कई अहम जानकारी दी.