ETV Bharat / city

ठग गिरोह की तलाश में हजारीबाग पुलिस, CCTV खंगालने के बाद भी हाथ खाली

हजारीबाग के बरही में पिछले दिनों हुई 17 हजारी की ठगी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगालने पर भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:34 AM IST

बैंक की तस्वीर

बरही/हजारीबाग: जिले के चौपारण में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 65 वर्षीय निवासी नारायण राणा से अज्ञात उचक्कों ने 11 जुलाई को 17 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. नए तरीके से किए गए ठगी को लेकर पुलिस ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाला इसके बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा.

पीड़त और पुलिस का बयान

इस बारे में भुक्तभोगी ने बताया की अपने खाते से 17 हजार की निकासी कर जैसे ही बैंक के नीचे उतरा. पहले से घात लगाए उचक्कों ने नोट की गुणवत्ता देखने भुक्तभोगी से सारे पैसे ले लिए भुक्तभोगी के पैसे मांगने पर ठगों ने रुमाल में पैक काजग का बंडल यह बोल कर भुक्तभोगी को दिया की इसमें दो लाख रुपये है कृप्या इसे जमा कर आएं.

ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम रघुवर दास, देखें क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जैसे ही भुक्तभोगी ने बैंक का रुख किया ठग वहां से पैसे ले उड़े, हालांकि इस बारे में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर भी पुलिस की अपनी छानबीन जारी है. इस तरह की घटनाएं तभी रुक सकती है जब तक जनता जागरूक नहीं हो जाती.

बरही/हजारीबाग: जिले के चौपारण में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 65 वर्षीय निवासी नारायण राणा से अज्ञात उचक्कों ने 11 जुलाई को 17 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. नए तरीके से किए गए ठगी को लेकर पुलिस ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाला इसके बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा.

पीड़त और पुलिस का बयान

इस बारे में भुक्तभोगी ने बताया की अपने खाते से 17 हजार की निकासी कर जैसे ही बैंक के नीचे उतरा. पहले से घात लगाए उचक्कों ने नोट की गुणवत्ता देखने भुक्तभोगी से सारे पैसे ले लिए भुक्तभोगी के पैसे मांगने पर ठगों ने रुमाल में पैक काजग का बंडल यह बोल कर भुक्तभोगी को दिया की इसमें दो लाख रुपये है कृप्या इसे जमा कर आएं.

ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम रघुवर दास, देखें क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जैसे ही भुक्तभोगी ने बैंक का रुख किया ठग वहां से पैसे ले उड़े, हालांकि इस बारे में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर भी पुलिस की अपनी छानबीन जारी है. इस तरह की घटनाएं तभी रुक सकती है जब तक जनता जागरूक नहीं हो जाती.

Intro:हजारीबाग जिले के चौपारण के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 65 वर्सिये पडरिया निवासी नारायण राणा से अज्ञात उचक्कों ने 11 जुलाई को 17 हज़ार रुपये की ठगी कर चम्पत हो गए l नए तरह से किये गए ठगी को लेकर आज पुलिस ने आज सीसी टीवी फुटेज को खंगाला लेकिन सीसीटीवी में कुछ खास समझ अब प्रसाशन को हाथ नही लगी


Body:इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया की अपने खाते से 17 हज़ार की निकासी कर ज्यो ही बैंक के नीचे उतरा पहले से घात लगाए उ चक्कों ने नोट की गुणवत्ता देखने भुक्तभोगी से सारे पैसे ले लिए भुक्तभोगी के पैसे मांगने पर ठगों ने रुमाल में पैक काजग का बंडल यह बोल कर भुक्तभोगी को दिया की इसमें 2 लाख रुपये है कृप्या इसे जमा कर आये l ज्यो ही भुक्तभोगी ने बैंक का रुख किया ठग वहाँ से पैसे ले उड़े l हालांकि इस संबंध में पुलिस को कु छ खास सफलता नही हासिल हो सकी है फिर भी पुलिस की छानबीन जारी है
बाईट 2 बाईट
नारायण राणा भुक्तभोगी
चौकीदार


Conclusion:इस तरह की घटनाएं तभी रुक सकती है जब जनता जागरूक हो अन्यथा इस प्रकार की ठगी होती ही रहेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.