बरही/हजारीबाग: जिले के चौपारण में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 65 वर्षीय निवासी नारायण राणा से अज्ञात उचक्कों ने 11 जुलाई को 17 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. नए तरीके से किए गए ठगी को लेकर पुलिस ने बुधवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाला इसके बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा.
इस बारे में भुक्तभोगी ने बताया की अपने खाते से 17 हजार की निकासी कर जैसे ही बैंक के नीचे उतरा. पहले से घात लगाए उचक्कों ने नोट की गुणवत्ता देखने भुक्तभोगी से सारे पैसे ले लिए भुक्तभोगी के पैसे मांगने पर ठगों ने रुमाल में पैक काजग का बंडल यह बोल कर भुक्तभोगी को दिया की इसमें दो लाख रुपये है कृप्या इसे जमा कर आएं.
ये भी पढ़ें- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम रघुवर दास, देखें क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जैसे ही भुक्तभोगी ने बैंक का रुख किया ठग वहां से पैसे ले उड़े, हालांकि इस बारे में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. फिर भी पुलिस की अपनी छानबीन जारी है. इस तरह की घटनाएं तभी रुक सकती है जब तक जनता जागरूक नहीं हो जाती.