ETV Bharat / city

हजारीबाग में छठ को लेकर लोगों में उत्साह, अंकिता राय ने गाया छठ गीत - छठ को लेकर लोगों में उत्साह

हजारीबाग की बेटी अंकिता राय ने छठ पूजा के अवसर पर गीत गुनगुनाया है और इसकी लोकप्रियता अब बढ़ती जा रही है. इस गीत का निर्देशन डॉक्टर प्रहलाद सिंह ने किया है और ढोलक की आवाज से शिबू चौधरी ने गीत को और भी अधिक सुरीला बना दिया है.

people-cheering-on-chhath-in-hazaribag
सुनिये गीत
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:35 PM IST

हजारीबाग: आस्था का महापर्व छठ धूमधाम और उत्साह के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. छठ पर्व हो और छठ का गीत न सुनने को मिले तो पर्व में उत्साह भी कम हो जाता है. ऐसे में हजारीबाग की बेटी अंकिता राय ने छठ पूजा के अवसर पर गीत गुनगुनाया है और इसकी लोकप्रियता अब बढ़ती जा रही है.

सुनिये गीत

आस्था का लोक पर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ हिंदू धर्मावलंबी मना रहे हैं. कहा जाता है कि सूर्य ही ऐसे देवता हैं जिनका हमलोग साक्षात दर्शन करते हैं. इस कारण इस पर्व को महापर्व भी कहा जाता है. इस महापर्व की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब छठ के गीत घरों में गुंजती हैं.

ये भी पढ़ें: छठ पर्व की गीतों का धुन निकालते हैं कंघी से, सुनें ईटीवी भारत पर

इस पर्व के गीत का महत्व यह है कि आम दिन सुनने को नहीं मिलता है, लेकिन जैसे ही छठ पूजा की शुरुआत होती है तो यह गीत सुनने को मिलता है. हजारीबाााग की बेटी अंकिता राय ने छठी मैया की पारंपरिक गीत गाया है. ऐसे में यह गीत हजारीबाग में काफी लोकप्रिय भी हो रहा है. इस गीत का निर्देशन डॉक्टर प्रहलाद सिंह ने किया है और ढोलक की आवाज से शिबू चौधरी ने गीत को और भी अधिक सुरीला बना दिया है.

हजारीबाग: आस्था का महापर्व छठ धूमधाम और उत्साह के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है. छठ पर्व हो और छठ का गीत न सुनने को मिले तो पर्व में उत्साह भी कम हो जाता है. ऐसे में हजारीबाग की बेटी अंकिता राय ने छठ पूजा के अवसर पर गीत गुनगुनाया है और इसकी लोकप्रियता अब बढ़ती जा रही है.

सुनिये गीत

आस्था का लोक पर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ हिंदू धर्मावलंबी मना रहे हैं. कहा जाता है कि सूर्य ही ऐसे देवता हैं जिनका हमलोग साक्षात दर्शन करते हैं. इस कारण इस पर्व को महापर्व भी कहा जाता है. इस महापर्व की सुंदरता तब और बढ़ जाती है जब छठ के गीत घरों में गुंजती हैं.

ये भी पढ़ें: छठ पर्व की गीतों का धुन निकालते हैं कंघी से, सुनें ईटीवी भारत पर

इस पर्व के गीत का महत्व यह है कि आम दिन सुनने को नहीं मिलता है, लेकिन जैसे ही छठ पूजा की शुरुआत होती है तो यह गीत सुनने को मिलता है. हजारीबाााग की बेटी अंकिता राय ने छठी मैया की पारंपरिक गीत गाया है. ऐसे में यह गीत हजारीबाग में काफी लोकप्रिय भी हो रहा है. इस गीत का निर्देशन डॉक्टर प्रहलाद सिंह ने किया है और ढोलक की आवाज से शिबू चौधरी ने गीत को और भी अधिक सुरीला बना दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.