ETV Bharat / city

दो गुटों की झड़प में युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण, इंटरनेट सेवा पर रोक

हजारीबाग में दो गुटों के बीच झड़प में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

one man died in clash between two groups in Hazaribagh
one man died in clash between two groups in Hazaribagh
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:00 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर, झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी दौरान रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जमकर लात-घूसे, डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे गुट के रूपेश की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

इसके बाद तो हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. अधिकारियों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने फोर्स के साथ उपद्रवियों को शांत कराने के की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर मामले को संभाला. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर, झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस को उपद्रवियों को काबू करने के लिए हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी दौरान रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जमकर लात-घूसे, डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे गुट के रूपेश की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.

इसके बाद तो हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. अधिकारियों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने फोर्स के साथ उपद्रवियों को शांत कराने के की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर मामले को संभाला. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.