ETV Bharat / city

मुस्लिम दीदियों के हाथों से तैयार हो रही राखी, रक्षाबंधन के दिन सजेगी भाई की कलाई - Palash Brand in Hazaribag

हजारीबाग में उज्जवल सखी मंडल (Ujjwal Sakhi Mandal) से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. समूह में अधिकतर मुस्लिम महिलाएं हैं, जो हिंदू महिलाओं के साथ मिलकर दिन रात मेहनत कर भाइयों की कलाई के लिए राखी बना रही हैं. इन महिलाओं की बनाई राखियों की बाजारों में मांग भी बढ़ते जा रही है.

ETV Bharat
रक्षाबंधन
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 9:59 PM IST

हजारीबाग: दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का माना जाता है. इस रिश्ते को हजारीबाग की उज्जवल सखी मंडल (Ujjwal Sakhi Mandal) की महिलाएं और भी अधिक मजबूत कर रही हैं, जहां हिंदू-मुस्लिम महिलाएं मिलकर राखी बना रही हैं. इस राखी की मांग ऑनलाइन मार्केट से लेकर बाजारों में भी अधिक हो रही है.


इसे भी पढ़ें: खुशियां गेंदा फूलः अफीम की गंध नहीं गेंदा फूल से महका महिलाओं का जीवन

हजारीबाग ओरिया चौक के पास उज्जवल सखी मंडल से जुड़ी दीदी रेशम के धागे से आकर्षक राखी तैयार कर रही हैं. भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन के मौके पर भाई की कलाई को प्यार के धागे से सजाने के लिए यह महिलाएं दिन रात मेहनत कर रही हैं. सखी मंडल समूह में अधिकांश मुस्लिम समुदाय की महिलाएं हैं. मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की बनाई राखी भाई की कलाई की खूबसूरती बढ़ाएगी. सखी मंडल के सदस्य बताती हैं कि हमलोग काफी उत्साहित हो कर राखी बना रहे हैं, इसे बाजारों में बेच भी रहे हैं, जिससे कुछ पैसे की कमाई भी हो जा रही है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग के बाजारों में कच्चा सामान नहीं मिल पाता है, जिसके कारण मोती समेत अन्य सामान इंतजाम कर राखी बना रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

जेएसएलपीएस महिलाओं का कर रहा आर्थिक मदद


वहीं दूसरी महिला बताती हैं कि जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद हम लोगों के जीवन शैली में परिवर्तन हुआ है, हमलोग कमाने के साथ-साथ पैसा बचाने भी सीख रहे हैं. समूह की महिलाओं को पदाधिकारियों ने कहा है कि त्यौहार के समय आप राखी बनाइए और उसे पलाश ब्रांड के नाम से बाजारों में उपलब्ध कराइए, जिससे आप लोग पैसा कमा पाएंगे और आपका नाम भी होगा. ऐसे में महिलाएं राखी बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है. इस समूह को जेएसएलपीएस की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है.


इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर बन रही राजधानी की महिलाएं, पति की नौकरी जाने के बाद उठाई परिवार की जिम्मेदारी



पलाश ब्रांड के नाम से राखी बाजारों में उपलब्ध


जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी ने बताया कि हजारीबाग सदर, चौपारण और बरही की सखी मंडल से राखी तैयार करवाई जा रही है. इसे पलाश ब्रांड के नाम से बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑनलाइन भी प्रमुख साइट पर यह राखी उपलब्ध है. लोग खरीद भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं काफी आकर्षक राखी बना रही हैं, जो कम दामों में लोगों के लिए उपलब्ध है. राखी बेचकर महिलाएं सशक्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग आपसी भाईचारा का भी संदेश दे रहे हैं, जहां मुस्लिम महिलाएं हिंदू महिलाओं के साथ मिलकर राखी बना रही हैं.

ETV Bharat
राखी बनातीं महिलाएं

महिलाओं को सहयोग की जरूरत


हजारीबाग की महिलाएं अब घर से बाहर निकल कर अपना जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और आत्मनिर्भर हो रही हैं. अगर उज्जवल सखी मंडल की महिलाओं को सरकार की ओर से और प्रोत्साहित की जाए, तो ये महिलाएं भविष्य में समाज के लिए एक मिसाल बन सकती हैं.

हजारीबाग: दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का माना जाता है. इस रिश्ते को हजारीबाग की उज्जवल सखी मंडल (Ujjwal Sakhi Mandal) की महिलाएं और भी अधिक मजबूत कर रही हैं, जहां हिंदू-मुस्लिम महिलाएं मिलकर राखी बना रही हैं. इस राखी की मांग ऑनलाइन मार्केट से लेकर बाजारों में भी अधिक हो रही है.


इसे भी पढ़ें: खुशियां गेंदा फूलः अफीम की गंध नहीं गेंदा फूल से महका महिलाओं का जीवन

हजारीबाग ओरिया चौक के पास उज्जवल सखी मंडल से जुड़ी दीदी रेशम के धागे से आकर्षक राखी तैयार कर रही हैं. भाई-बहन का प्यार रक्षाबंधन के मौके पर भाई की कलाई को प्यार के धागे से सजाने के लिए यह महिलाएं दिन रात मेहनत कर रही हैं. सखी मंडल समूह में अधिकांश मुस्लिम समुदाय की महिलाएं हैं. मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की बनाई राखी भाई की कलाई की खूबसूरती बढ़ाएगी. सखी मंडल के सदस्य बताती हैं कि हमलोग काफी उत्साहित हो कर राखी बना रहे हैं, इसे बाजारों में बेच भी रहे हैं, जिससे कुछ पैसे की कमाई भी हो जा रही है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग के बाजारों में कच्चा सामान नहीं मिल पाता है, जिसके कारण मोती समेत अन्य सामान इंतजाम कर राखी बना रहे हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

जेएसएलपीएस महिलाओं का कर रहा आर्थिक मदद


वहीं दूसरी महिला बताती हैं कि जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद हम लोगों के जीवन शैली में परिवर्तन हुआ है, हमलोग कमाने के साथ-साथ पैसा बचाने भी सीख रहे हैं. समूह की महिलाओं को पदाधिकारियों ने कहा है कि त्यौहार के समय आप राखी बनाइए और उसे पलाश ब्रांड के नाम से बाजारों में उपलब्ध कराइए, जिससे आप लोग पैसा कमा पाएंगे और आपका नाम भी होगा. ऐसे में महिलाएं राखी बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है. इस समूह को जेएसएलपीएस की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही है.


इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भर बन रही राजधानी की महिलाएं, पति की नौकरी जाने के बाद उठाई परिवार की जिम्मेदारी



पलाश ब्रांड के नाम से राखी बाजारों में उपलब्ध


जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी ने बताया कि हजारीबाग सदर, चौपारण और बरही की सखी मंडल से राखी तैयार करवाई जा रही है. इसे पलाश ब्रांड के नाम से बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑनलाइन भी प्रमुख साइट पर यह राखी उपलब्ध है. लोग खरीद भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं काफी आकर्षक राखी बना रही हैं, जो कम दामों में लोगों के लिए उपलब्ध है. राखी बेचकर महिलाएं सशक्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग आपसी भाईचारा का भी संदेश दे रहे हैं, जहां मुस्लिम महिलाएं हिंदू महिलाओं के साथ मिलकर राखी बना रही हैं.

ETV Bharat
राखी बनातीं महिलाएं

महिलाओं को सहयोग की जरूरत


हजारीबाग की महिलाएं अब घर से बाहर निकल कर अपना जीवन स्तर ऊंचा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और आत्मनिर्भर हो रही हैं. अगर उज्जवल सखी मंडल की महिलाओं को सरकार की ओर से और प्रोत्साहित की जाए, तो ये महिलाएं भविष्य में समाज के लिए एक मिसाल बन सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.