हजारीबाग: पिछले दिनों की तरह ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (Barkagaon MLA Amba Prasad) इस वक्त भी सुर्खियों में हैं. उनकी तूती बोल रही है. ये पूरा वाकया बालू के अवैध कारोबार (illegal sand trade) पर हुई पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ा है. इन दिनों हजारीबाग में बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. प्रशासन अवैध कारोबार को रोकने के लिए जीतोड़ कोशिश भी कर रही है. इसी कड़ी में बीती रात 10:00 बजे कटकमदाग थाना ने अवैध बालू लदी 8 गाड़ी पकड़ी. प्रशासन को आते देख ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) फरार हो गया और गाड़ी वहीं छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- प्रशासन के खिलाफ 6 घंटे तक विधायक अंबा प्रसाद करती रही विरोध, फिर भी आरोपियों को भेजा गया जेल
विधायक समर्थक के साथ आए और गाड़ी लेकर चल दिए
अवैध बालू से लदी गाड़ी को थाना लाया गया और एफआईआर दर्ज की गई. लेकिन विधायक मंगलवार सुबह अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचीं और जब्त किया बालू लदा ट्रैक्टर को थाने से मुक्त करा लिया, पुलिस की आंखों के सामने थाना परिसर (Police Station Campus) से विधायक के समर्थक बालू का ट्रैक्टर लेकर थाना से निकल गए.
पुलिस-विधायक, तूतू-मैंमैं
गरमागरमी के माहौल में पुलिस और विधायक के साथ तूतू-मैंमैं भी हुई. ऐसे में दो वरीय पुलिस पदाधिकारी सीसीआर डीएसपी (CCR DSP) और बड़कागांव डीएसपी (Barkagaon DSP) भी कटकमदाग थाना पहुंचे और विधायक के सामने मामला समझाने की कोशिश की. लेकिन विधायक के आगे उनकी एक ना चली. कुछ ही देर में मामला इतना बढ़ गया कि थाना परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. विधायक घंटों तक थाना में ही बैठी रहीं, विधायक जब थाने से निकलीं तो उन्होंने मीडिया के सवालों दरकिनार करते हुए कहा कि बाद में बात करूंगी.
क्या कहते हैं डीएसपी
सत्ता पक्ष के विधायक की इस कारस्तानी के आगे प्रशासन भी मौन है. थाना परिसर से बिना कागजी कार्रवाई के विधायक के समर्थक जब्त बालू का ट्रक अपने साथ ले गए. इसको लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी (Administration Officer) कुछ बोलने को तैयार नहीं है. पूरे प्रकरण पर वो वरीय पदाधिकारी से बात करने की रट लगाते रहे. अगर नियम की बात करें तो नियम यह है कि प्रशासन कोई सामान जब्त करती है तो कोर्ट के आदेश के बाद ही उसे छोड़ा जा सकता है. इस तरह से नहीं कि कोई जबरन उसे अपने साथ ले जाए.
इसे भी पढ़ें- अंबा प्रसाद के कार्यक्रम में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां, विधायक ने कहा-नहीं हुआ उल्लंघन
क्या था जब्त ट्रैक्टर का मामला
कटकमदाग सीओ ने गाड़ी जब्त किया था उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पकड़ी गई सभी गाड़ियों को हमने थाना को सुपुर्द कर दिया था. बीती रात बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें हम लोगों ने आठ गाड़ी जब्त की थी. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गए. फरार हुए सभी लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया था. उसके बाद थाना को आगे की कार्रवाई करनी थी.