हजारीबाग: उप विकास आयुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई. जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि काम में शिथिलता बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि पिछले दिनों यह बात सामने आई थी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुक पैसा लेने के बावजूद कार्य पूरा नहीं किया है. इसे लेकर अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही थी.
हजारीबाग सूचना भवन सभागार में आवास योजना और मनरेगा की समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिले के संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा योजना की स्थिति की प्रखंड वार समीक्षा की गई. प्रगति की समीक्षा के दौरान विष्णुगढ़ बड़कागांव और पदमा प्रखंड में धीमी प्रगति पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, लोगों को वीडियो क्लिप दिखाकर किया जाएगा जागरूक
उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अभियान के तहत समय पर टारगेट हासिल करने का निर्देश दिया है. वहीं मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों का बकाया मजदूरी को अविलंब भुगतान करने का निर्देश भी दिया गया है. इस दौरान उन्होंने धीमी गति से चल रहे योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.
ये भी पढ़ें- खूंटी की महिलाएं बंजर भूमि में हरा सोना उगाकर पेश कर रही मिसाल, देखने पहुंची विदेश से 12 सदस्यीय टीम
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर काम करें. उन्होंने कार्यो में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही है. लेकिन इस बैठक का क्या परिणाम मिलता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा में गड़बड़ी और शिथिलता बड़ा सवाल है.