बरकट्ठा, हजारीबागः जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के इचाक थाना क्षेत्र के बभनी में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने शराब के नशे में अपनी दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महावीर उर्फ मुकेश सिंह ने 22 जुलाई की रात्रि लगभग दस बजे शराब के नशे में अपनी दादी से झगड़ा किया. दादी ने पत्नी को लाने को लेकर कहा था. इस बीच युवक ने अपनी दादी को डंडे और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. सुबह होने पर महिला को बाहर न देख बड़ी बहू खोजबीन करने लगी तो पाया कि वृद्ध महिला मृत अवस्था में चौकी के नीचे पड़ी हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशे का शिकार है और पत्नी ने भी घर छोड़ मायके में है.
फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.