हजारीबाग: जिले में विगत दिनों चार कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसमें तीन बरकट्ठा और एक चौपारण प्रखंड के हैं. मुख्य बात यह है कि चौपारण का संक्रमित व्यक्ति फैमिली कॉन्टैक्ट के कारण संक्रमित हुआ और आज कोविड वार्ड में भर्ती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR
दूसरा केस
वहीं, दूसरा केस चौपारण का है, जो कर्मा क्वॉरेंटाइन में रह रहा है. इसके परिवार के कई सदस्य मुंबई से आए थे. उनके कॉन्टैक्ट में आने के कारण यह व्यक्ति संक्रमित हो गया. जिसकी उम्र 46 साल के आसपास बताई जा रही है.
'बेहतर इलाज मरीजों को दे रहे'
अब चारों मरीज को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाया गया है और कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिसका इलाज अब शुरू कर दिया जाएगा. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट का कहना है कि वे लोग बेहतर इलाज मरीजों को दे रहे हैं. मरीज धीरे-धीरे स्वस्थ भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास! कोरोना को दैवीय प्रकोप मान महिलाएं कर रही हैं पूजा
अब तक हजारीबाग में कुल 3303 सैंपल लिया गया
बता दें कि अब तक हजारीबाग में कुल 3303 सैंपल लिया गया है. जिसमें 2948 नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं 31 एक्टिव केस हैं, 52 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 268 लोगों का रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है. जिले में कुल 83 लोग संक्रमित हुए हैं.