हजारीबाग: प्यार किया तो डरना क्या, यह शब्द फिल्मों में सुनने को मिलता है, लेकिन हजारीबाग में यह हकीकत में देखने को मिला. हजारीबाग के कोर्रा थाना में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक युवती अपने प्रेम प्रसंग को लेकर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.
सुरक्षा की गुहार
दरअसल, एक प्रेमी युगल कोर्रा थाना पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और पनाह मांगा. इस पर कोर्रा थाना प्रभारी ने प्रेमी जोड़े को थाने में आश्रय दिया और उनके परिजन को इसकी जानकारी भी दी.
परिजनों को थाना बुलाया गया
युवक युवती एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. लेकिन उनके परिजन शादी को लेकर तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों चाहते थे कि उनकी शादी करा दी जाए. इस पर थाना प्रभारी ने उनके परिजनों को सूचना दी और उन्हें सुपुर्द कर दिया. थाने में लड़की की ओर से उसके पिता और घरवाले पहुंचे तो लड़के की ओर से थाने में कोई नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें- नक्सली हमले की सीएम रघुवर दास ने की निंदा, कहा- बेकार नहीं जाएगी पुलिसकर्मियों की शहादत
पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे
लड़की वाले और समाज के लोगों ने दोनों की मर्जी से रात के एक बजे थाना के पास शिव मंदिर में शादी करा दी. रात में ही पंडित को बुलाया गया और पंडित ने हिंदू रीति रिवाज के साथ मंत्रोच्चारण के बीच दोनों का विवाह संपन्न कराया. दोनों इचाक थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम संबंध थे.