हजारीबाग: पूरे देश में चुनाव समाप्त हो चुका है और अब नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. हजारीबाग में कुल 16 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जहां जयंत सिन्हा रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए और दूसरे स्थान पर कांग्रेस के गोपाल साहू रहे. खास बात यह है कि 16 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने नोटा से भी कम वोट लाया.
हजारीबाग में चुनाव एकतरफा रहा
हजारीबाग में चुनाव एकतरफा रहा और जयंत सिन्हा पहले ही राउंड से आगे रहे और आखिरी किसी भी राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को आगे होने नहीं दिया. जयंत सिन्हा ने रिकॉर्ड स्तर पर वोट प्राप्त किया. हजारीबाग की जनता ने छप्पर फाड़ के 727195 वोट दिए, तो दूसरी ओर कांग्रेस के पास मायूसी हाथ लगी. हजारीबाग में कुल 1073390 मतदाताओं ने महापर्व में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- सीसीएल कर्मी की सिर कटी लाश बरामद, हत्या या आत्महत्या!
नोटा का साथ
इस चुनाव में 7532 वोटरों ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए नोटा में बटन दबाया. जिसका अर्थ है कि 7532 वोटर्स को किसी भी उम्मीदवार पर भरोसा नहीं था. हजारीबाग में 16 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशी जितने मत लाए थे वो नोटा से भी कम थे. एक नजर डालते हैं ऐसे उम्मीदवारों पर.
नोटा से भी कम वोट लाने वाले उम्मीदवार
- कृष्ण कुमार सिंह, भारत प्रभात पार्टी 1690
- जनक कुमार सोनी, भारतीय सेना 1527
- भावेश कुमार मिश्रा, भारतीय जन क्रांति दल 1842
- निजाम उल इस्लाम, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया 1716
- मोहम्मद मुबारक, जनता कांग्रेस 1802
- रजनी देवी, जयप्रकाश जनता दल 2137
- राजेश रंजन, सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया 2181
- रामेश्वर राम कुशवाहा, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक 2396
- गौतम कुमार, निर्दलीय 304 8
- टेकोचंद्र महतो, निर्दलीय 5612
6 उम्मीदवार जो नोटा से अधिक वोट लाए
- गोपाल साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस 249250
- जयंत सिन्हा, भारतीय जनता पार्टी 728798
- भूषण प्रसाद मेहता, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 32109
- विनोद कुमार, बहुजन समाज पार्टी 8793
- मोहम्मद मोइन उद्दीन अहमद, निर्दलीय 15660
- रामावतार महतो, निर्दलीय 14829