ETV Bharat / city

हजारीबाग: ट्रेन ठहराव को लेकर जेवीएम ने दशरा हॉल्ट पर दिया एक दिवसीय धरना - Dasra Halt

हजारीबाग में जेवीएम ने दशरा हॉल्ट पर एक दिवसीय धरना दिया. केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी ने धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार और रेलवे विभाग से दशरा हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग की है.

एक दिवसीय धरना
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 2:43 AM IST

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड अंतर्गत दशरा हॉल्ट पर झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक ने ट्रेन ठहराव सहित चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड हजारीबाग जिले से लगभग 120 किलोमीटर पड़ता है. वहीं, कोडरमा जिला मात्र 30 किलोमीटर में स्थित है ऐसी में चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल होने से लोगों की भलाई होगी.

एक दिवसीय धरना

धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार और रेलवे विभाग से मांग किया कि दशरा हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा दी जाए. चौबे,शर्माताण्ड, हीरोडीह पर उच्च प्लेटफार्म का निर्माण, दशरा चौबे के बीच मसकेडी बारियोन में ओवरब्रिज बनाने की मांग शामिल है. वहीं, रेलवे का यह मुख्य मार्ग दशरा हॉल्ट,स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से स्थानीय लोगों को प्रमुख शहरों से जुड़ने में आसानी होगी. जेवीएम ने धरना के बाद एक राज्यपाल एवं विभाग को प्रश्ष्टि प्रपत्र भी सौंपा.

केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के आने से देश में आम प्रतिक्रियावादी ताकतें शिथिल हो गयी हैं और बहुत दूर-दूर तक लोकतंत्र बचाने की आवाज गुम हो गयी है. इस बार पुनः झाविमो लोकतंत्र बचाव का नारा मजबूती के साथ उठा रही है और क्षेत्र की आम जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने का आह्वान कर रही है.

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड अंतर्गत दशरा हॉल्ट पर झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक ने ट्रेन ठहराव सहित चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड हजारीबाग जिले से लगभग 120 किलोमीटर पड़ता है. वहीं, कोडरमा जिला मात्र 30 किलोमीटर में स्थित है ऐसी में चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल होने से लोगों की भलाई होगी.

एक दिवसीय धरना

धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार और रेलवे विभाग से मांग किया कि दशरा हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा दी जाए. चौबे,शर्माताण्ड, हीरोडीह पर उच्च प्लेटफार्म का निर्माण, दशरा चौबे के बीच मसकेडी बारियोन में ओवरब्रिज बनाने की मांग शामिल है. वहीं, रेलवे का यह मुख्य मार्ग दशरा हॉल्ट,स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से स्थानीय लोगों को प्रमुख शहरों से जुड़ने में आसानी होगी. जेवीएम ने धरना के बाद एक राज्यपाल एवं विभाग को प्रश्ष्टि प्रपत्र भी सौंपा.

केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के आने से देश में आम प्रतिक्रियावादी ताकतें शिथिल हो गयी हैं और बहुत दूर-दूर तक लोकतंत्र बचाने की आवाज गुम हो गयी है. इस बार पुनः झाविमो लोकतंत्र बचाव का नारा मजबूती के साथ उठा रही है और क्षेत्र की आम जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने का आह्वान कर रही है.

Intro: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड अंतर्गत दसरा होल्ड पर झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक ने ट्रेन ठहराव सहित चल गुस्सा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया ।धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड हजारीबाग जिले से लगभग 120 किलोमीटर पड़ता है वही कोडरमा जिला मात्र 30 किलोमीटर में स्थित है ऐसी में चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल होने से लोगों की भलाई होगी।

byte- धरना के आयोजक बसंत पांडेय जेवीएम केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य

byte- जयदेव चौधरी जेवीएम केंद्रीय कार्य समिति सदस्य।


Body:धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार एवं रेलवे विभाग से मांग किया कि दशरा हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा दी जाए।चौबे,शर्माताण्ड, हीरोडीह, पर उच्च प्लेटफार्म का निर्माण, दशरा चौबे के बीच मसकेडी बारियोन में ओवरब्रिज बनाने की मांग शामिल है।


Conclusion:रेलवे का यह मुख्य मार्ग है दशरा होल्ट,स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से स्थानीय लोगो को प्रमुख शहरों से जुड़ने में आसानी होगी। जेवीएम ने धरना के बाद एक राज्यपाल एवं विभाग को प्रश्ष्टि प्रपत्र भी सोपा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.