हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा प्रखंड अंतर्गत दशरा हॉल्ट पर झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक ने ट्रेन ठहराव सहित चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड हजारीबाग जिले से लगभग 120 किलोमीटर पड़ता है. वहीं, कोडरमा जिला मात्र 30 किलोमीटर में स्थित है ऐसी में चलकुशा प्रखंड को कोडरमा जिला में शामिल होने से लोगों की भलाई होगी.
धरना कार्यक्रम के माध्यम से सरकार और रेलवे विभाग से मांग किया कि दशरा हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा दी जाए. चौबे,शर्माताण्ड, हीरोडीह पर उच्च प्लेटफार्म का निर्माण, दशरा चौबे के बीच मसकेडी बारियोन में ओवरब्रिज बनाने की मांग शामिल है. वहीं, रेलवे का यह मुख्य मार्ग दशरा हॉल्ट,स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से स्थानीय लोगों को प्रमुख शहरों से जुड़ने में आसानी होगी. जेवीएम ने धरना के बाद एक राज्यपाल एवं विभाग को प्रश्ष्टि प्रपत्र भी सौंपा.
केंद्रीय किसान मोर्चा महासचिव जयदेव चौधरी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के आने से देश में आम प्रतिक्रियावादी ताकतें शिथिल हो गयी हैं और बहुत दूर-दूर तक लोकतंत्र बचाने की आवाज गुम हो गयी है. इस बार पुनः झाविमो लोकतंत्र बचाव का नारा मजबूती के साथ उठा रही है और क्षेत्र की आम जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने का आह्वान कर रही है.