हजारीबागः मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संक्रमित कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. ऐसे में विगत 3 दिनों में उसकी स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है. डॉक्टर उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले 2 दिनों के अंदर उसकी स्थिति सुधर जाएगी और दोबारा टेस्ट करके उसे डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.
लेकिन यह जानकर आश्चर्य होगा कि हजारीबाग में सबसे अधिक लोगों की स्कैनिंग अब तक की गई है. हजारीबाग जिले में अब तक पूरे राज्य में सबसे अधिक स्कैनिंग और कोरोंटाइन करने का दावा किया जा रहा है.
जिले में अब तक कुल 18093 लोगों की स्कैनिंग हो चुकी है. जिनमें से 15,665 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिनमें 72 लोगों को आइसोलेशन वार्ड रखा गया है .
वहीं 15,000 से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है . हजारीबाग के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगभग 2021 लोगों को रखा गया है. यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है. हजारीबाग के सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अब तक 84 संदिग्ध का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः Covid-19 को लेकर हाई अलर्ट पर झारखंड, बॉर्डर पर प. बंगाल पुलिस के साथ कर रही निगरानी
इनमें 57 लोगों का रिजल्ट नेगेटिव आया है. वहीं 26 लोगों का रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है और 1 का रिजल्ट पॉजिटिव है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पॉजिटिव मरीज का इलाज हजारीबाग में चल रहा है उसकी स्थिति में भी दिन-प्रतिदिन सुधार आ रहा है. आने वाले 2 दिनों के अंदर दुबारा उसका टेस्ट कराएंगे और टेस्ट नेगेटिव आया तो उसे डिस्चार्ज भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
हजारीबाग जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई लोगों की स्कैनिंग की गई है. आम लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह घर पर रहें और लॉकडाउन के नियम का पालन करें. वर्तमान में हजारीबाग में जिला प्रशासन कम्युनिटी स्प्रेड न हो जिसे लेकर व्यापक रूप से तैयारी भी कर रही है. जरूरत है प्रशासन को सहयोग करने की.