हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र के केदारुत में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे जिंदा जमीन में गाड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को जमीन से निकालकर बरही के अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जमीन से जिंदा निकाला
इस बात का खुलासा तब हुआ जब जमीन में महिला को गाड़ते वक्त एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी. उसने तुरंत इस बात को गांव में अन्य लोगों को बताया. जिसके बाद बरही विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव समेत ग्रामीणों ने मिलकर उसे जमीन से जिंदा निकाला और अनुमंडल अस्पताल लाया.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से रांची लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, घर से एक साथ उठी तीन अर्थियां
पहले भी ससुरालवालों ने जान से मारने का किया है प्रयास
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला रेलवे क्रॉसिंग के पास केदारूत जंगल में बकरी चराने गई थी. इसी दौरान महिला लीलावती देवी के साथ पति गोविंद यादव मारपीट कर उसे अधमरा कर जमीन में गाड़ दिया. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि पिछले 5 जुलाई को भी उक्त महिला को ससुरालवालों ने तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया था.