हजारीबाग: जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें 41 पैकेट में लपेटा हुआ 164 किलो गांजा बरामद किया गया है. हर पैकेट का वजन 4 किलो बताया जा रहा है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा का बड़ा खेप पिकअप वैन से रांची के रास्ते से होते हुए बिहार जा रहा है. ऐसे में हजारीबाग सदर एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व मे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोनार पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान के दौरान सफलता मिली है. नशे के तस्कर गाड़ी में ही गुप्त जगह बना कर गांजा ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे.
हजारीबाग एसडीपीओ कमल किशोर ने जानकारी दी कि जब पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने की फिराक में था. जब उसे पकडा गया और सख्ती बरती गई तो उसने गुप्त स्थान को दिखाया. जब उस जगह से गांजा निकाला गया तो अब तक का सबसे बड़ा खेप पाया गया. वहीं, जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम सुनील कुमार है, जो कालाहांडी ओडिशा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में जमशेदपुर ग्वाला बस्ती में रह रहा है. वहीं, बालेश्वर राम बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जमशेदपुर का ही रहने वाला है.
ये भी देखें- अनलॉक में एक्टिव हुए पशु तस्कर, रांची में दो कंटेनर पशु बरामद, तस्कर फरार
बताया जा रहा है कि गांजा जमशेदपुर के शत्रुघ्न यादव के कहने पर कोर्रापुट ओडिशा से लोड कर बिहार के नवीन सिंह को देना था, लेकिन खेप कहां पहुंचाना था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. शत्रुघ्न ने जिस व्यक्ति का फोन नंबर दिया था वह व्यक्ति ही जगह बताता गांजा पहुंचाने के लिए. 20 हजार रुपया गांजा पहुंचाने के लिए दिया गया था. अब हजारीबाग ओडिशा पुलिस के संपर्क में है ताकि मुख्य आरोपी शत्रुघ्न यादव को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस का यह भी कहना है कि जैसे शत्रुघ्न यादव को गांजा पकड़ाने की जानकारी हुई तो वह फरार हो गया.