हजारीबाग: नगर निगम के कर्मियों ने एक दिन का कार्य बहिष्कार किया है. अपर नगर आयुक्त विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ऐसे में नगर निगम और डीआरडीए ऑफिस के कर्मी काफी दहशत में हैं. एक और कार्यालय करने की तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर सभी कर्मियों का टेस्ट भी होगा. ऐसे में नगर निगम के कर्मियों ने जिला प्रशासन से 15 सूत्री मांग की है.
एक दिन का कार्य बहिष्कार
हजारीबाग नगर निगम के सफाईकर्मी एक दिन के कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं . उन्होंने अपनी 15 सूत्री मांग पत्र हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से दिया है. जिसमें मुख्य रुप से 50 लाख रुपए का बीमा, बकाया वेतन, पीपीई किट समेत अन्य मांग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल फेम सिंगर की एयर होस्टेस पत्नी कोरोना पॉजिटिव, 11 जून को हुई थी शादी
'सुरक्षा के जो मापदंड हैं उसे पूरा करने की आवश्यकता'
सफाई कर्मियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो एक दिन का कार्य बहिष्कार आगे भी जारी रह सकता है. सफाईकर्मियों का कहना है कि नगर निगम के पदाधिकारी जब संक्रमित हो रहे हैं तो वे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में निगम प्रशासन को उनके बारे में सोचना चाहिए और सुरक्षा के जो मापदंड हैं उसे पूरा करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- सीसीएलकर्मियों पर अपराधियों का हमला, मोबाइल-पैसा लेकर हुए फरार
भय का माहौल
वहीं, कार्य बहिष्कार होने के बाद हजारीबाग में सफाई काम भी प्रभावित हो रहा है. पदाधिकारी के संक्रमित होने के बाद कार्यालय में भी भय का माहौल है. सफाईकर्मियों ने अपनी मांग उपायुक्त से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी है.