हजारीबाग: अयोध्या में बुधवार को राम जन्मभूमि मंदिर में भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में उत्साह है. समाज का हर एक तबका अपनी सहभागिता निभा रहा है. हजारीबाग अर्ष कन्या गुरुकुल छात्राओं में भी उत्साह देखने को मिला. जहां 130 ब्रह्मचारिणी छात्राओं ने हवन किया. भूमि पूजन के अवसर पर छात्र ही नहीं बल्कि समाज के कई गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान गुरुकुल के आचार्य ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारना ही हर एक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए, तभी पूरे विश्व में सुख-शांति और आपसी भाईचारा देखने को मिलेगा.
इस हवन में हिस्सा लेने वाली छात्राएं भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि आज राम राज्य की स्थापना हो रही है और भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा है. यह ऐतिहासिक पल है. हमें भी अयोध्या जाने की इच्छा थी लेकिन कोरोना काल के कारण हम लोग अयोध्या तो नहीं जा पाएं. यहां से हवन करके अपनी सहभागिता अवश्य निभा रहे हैं.
छात्राओं का यह भी मानना है कि भगवान श्रीराम सिर्फ भगवान ही नहीं हैं बल्कि वह आदर्श हैं. उनके आदर्श को जीवन में उतारना हर छात्र-छात्राओं का दायित्व होना चाहिए. छात्रों का मानना है भगवान श्रीराम ने वेद की डुगडुगी पूरे विश्व में बजाई थी और हम छात्राएं भी गुरुकुल में वेद की शिक्षा प्राप्त करते हैं. ऐसे में हम उनके अनुयायी हैं.
ये भी देखें- पलामू: मजदूरों की केरल में हुई मौत पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया ट्वीट, सीएम हेमंत सोरेन से जांच का आग्रह
वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ कोरोना के नियम का पालन करते हुए हजारीबाग में अर्ष कन्या गुरुकुल में हवन किया गया. जहां श्री राम के घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. इसके साथ ही छात्राओं को यह बताने की कोशिश की गई कि वे अपने जीवन में भगवान श्रीराम के आदर्श को उतारने की कोशिश करें.