ETV Bharat / city

हजारीबागः आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर महिलाओं से ठगी, 8 से 10 लाख हड़प कर आरोपी फरार - क्राइम न्यूज हजारीबाग

लॉकडाउन के दौरान हजारीबाग की इचाक की रहने वाली 400 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ठगी की गयी है. मामला थाने तक पहुंचा है. महिलाओं ने न्याय की गुहार हजारीबाग के एसपी से लगायी है.

Fraud with women in hazaribag
महिलाओं से ठगी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 1:03 PM IST

हजारीबागः जिले में इचाक की लगभग 400 महिलाओं के साथ आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. महिलाओं ने अपनी फरियाद थाना से लेकर हजारीबाग के पुलिस कप्तान कार्तिक एस से भी लगायी है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गुप्ता ट्रेडर्स नाम की कंपनी ने इचाक की रहने वाली 400 महिलाओं से 2 हजार रुपए लिए हैं. वहीं, 40 महिला समूह से 20 हजार लिए गए. लगभग 8 से 10 लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिलाओं को बताया गया कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए रोजगार दिया जाएगा. रोजगार में पापड़ बनाना, मसाला के पैकेट पैक करना समेत कई काम का जिक्र किया गया था. महिलाओं से बकायदा बैंक ड्राफ्ट के जरिए पैसा लिया गया है. महिलाओं ने दिलीप गुप्ता, सोहन दास और त्रिभुवनदास पर आरोप लगाया है. मामले को लेकर 11 दिसंबर को इचाक थाना में केस भी किया गया लेकिन अब तक आरोपी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन से इनकार

कंपनी ने स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी किया और महिलाओं को मशीन के फोटोग्राफ भी भेजे. ऐसे में अब महिलाएं अपने पैसे वापस लेने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही हैं. पैसा जुलाई के महीने में लिए गए. महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के समय घर की स्थिति बेहद खराब थी. उन्हें लालच देकर फंसा लिया गया. महिलाओं ने बताया कि कई लोगों ने पैसा सूद पर भी लिया तो कई ने अपने जेवर भी बंधक पर रख दिया. ऐसे में वे काफी परेशान हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बड़े बड़े ख्वाब दिखाकर ठगी की जा रही है. प्रशासन ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

हजारीबागः जिले में इचाक की लगभग 400 महिलाओं के साथ आत्मनिर्भर बनाने को लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. महिलाओं ने अपनी फरियाद थाना से लेकर हजारीबाग के पुलिस कप्तान कार्तिक एस से भी लगायी है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, गुप्ता ट्रेडर्स नाम की कंपनी ने इचाक की रहने वाली 400 महिलाओं से 2 हजार रुपए लिए हैं. वहीं, 40 महिला समूह से 20 हजार लिए गए. लगभग 8 से 10 लाख रुपये की ठगी की गयी है. महिलाओं को बताया गया कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए रोजगार दिया जाएगा. रोजगार में पापड़ बनाना, मसाला के पैकेट पैक करना समेत कई काम का जिक्र किया गया था. महिलाओं से बकायदा बैंक ड्राफ्ट के जरिए पैसा लिया गया है. महिलाओं ने दिलीप गुप्ता, सोहन दास और त्रिभुवनदास पर आरोप लगाया है. मामले को लेकर 11 दिसंबर को इचाक थाना में केस भी किया गया लेकिन अब तक आरोपी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, केंद्र का ह्यूमन ट्रांसमिशन से इनकार

कंपनी ने स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट भी किया और महिलाओं को मशीन के फोटोग्राफ भी भेजे. ऐसे में अब महिलाएं अपने पैसे वापस लेने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही हैं. पैसा जुलाई के महीने में लिए गए. महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के समय घर की स्थिति बेहद खराब थी. उन्हें लालच देकर फंसा लिया गया. महिलाओं ने बताया कि कई लोगों ने पैसा सूद पर भी लिया तो कई ने अपने जेवर भी बंधक पर रख दिया. ऐसे में वे काफी परेशान हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें बड़े बड़े ख्वाब दिखाकर ठगी की जा रही है. प्रशासन ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय मिलेगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.