हजारीबाग: तीसरे चरण को लेकर हजारीबाग में मतदान की प्रक्रिया पूरे उत्साह के साथ चल रही है. ऐसे में आम जनता के साथ-साथ खास व्यक्ति भी मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय और विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र 450 में वोट दिया.
'स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी'
हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी नीलिमा सिन्हा के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी है. हर एक व्यक्ति को घर से बाहर निकल कर मतदान करने की आवश्यकता है, तभी स्वस्थ लोकतंत्र के साथ-साथ स्थिर सरकार बन सकती है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया मतदान, सेल्फी जोन में क्लिक करवाई तस्वीर
'जरूरत है परिवर्तन की'
उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि अभी भी हम बुनियादी समस्या को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. जरूरत है परिवर्तन की. दूसरी ओर उन्होंने पहले और दूसरे चरण के मतदान को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. उनका कहना है कि अभी सबसे पहले मतदान जरूरी है, इसके बाद हम लोग बैठकर विश्लेषण करेंगे.