हजारीबाग: जिले में इन दिनों राज नेताओं के आने जाने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. कांग्रेस आने वाली 20 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. सांसद जयंत सिन्हा ने पिछले दिनों कहा कि राज्य में अगर विकास का कार्य नहीं हो रहा है तो उसके लिए हेमंत सरकार दोषी है. केंद्र सरकार हर ओर से मदद कर रही है लेकिन राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण सारी योजना बंद पड़ी है.
इस बात को लेकर हजारीबाग पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने जयंत सिन्हा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह संसद में क्षेत्र की बात ही नहीं उठाते हैं. सदन में वोकल भी नहीं हैं. झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जिस तरह से वे अपनी नसीहत झारखंड में आकर दे रहे हैं. उसी तरह जहां उनकी सरकार है वहां जा कर बोलें, टोल टैक्स पर जो उन्होंने राजनीति की है. यही टोल टैक्स उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने जा रहा है.
ये भी पढ़े- सरकार गिराने की साजिश का इरफान अंसारी ने किया खंडन, कहा- बदनाम करने की कोशिश
राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप करना कोई नई बात नहीं है लेकिन जिस तरह से जयंत सिन्हा ने विकास कार्य के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. आने वाले समय में इस तरह के आरोप प्रत्यारोप और भी देखने को मिलेंगे.