हजारीबाग: जिले का बड़कागांव इलाका सब्जी उत्पादन के लिए पूरे राज्यभर में मशहूर है. इस बार बड़कागांव में भिंडी की खेती बड़े पैमाने पर की गई और फसल भी अच्छी तैयार हुई है. लेकिन खरीदार नहीं मिलने के कारण यहां के किसान काफी मायूस हैं. आलम यह है कि आज किसानों ने लगभग 10 क्विंटल भिंडी सड़क पर ही फेंक दिया.
भिंडी के अत्यधिक उत्पादन से मूल्य में भारी गिरावट आई है. ऐसे में किसानों को भिंडी के उत्पादन में लगे पैसे भी वापस नहीं मिल रहे थे. आलम यह है कि किसान एक रुपए किलो भिंडी बेचने को मजबूर हो रहे हैं. इसी बात से दुखी कुछ किसानों ने अपनी भिंडी की 10 क्विंटल फसल सड़क पर फेंक दी. फेंकी गई भिंडी के ऊपर से कई गाड़ियां गुजर गईं. भिंडी जिसका बाजार बड़कागांव में काफी अच्छा था. यहां धनबाद, कोलकाता, गिरिडीह, जमशेदपुर खरीदार आते थे, लेकिन इस बार खरीदार नहीं पहुंचे. ऐसे में उनका उत्पाद नहीं बिका.
किसानों का कहना है कि वे लोग काफी मायूस हैं. बड़ी ही मेहनत से उन्होंने खेती की लेकिन इनकी फसल नहीं बिकी. इसके बाद ना तो जिला प्रशासन और ना ही सरकार ने कोई मदद की ताकि इनकी फसल को बाजार मिल सके. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि भिंडी तोड़ने में जितनी मेहनत और मजदूरी वे दे रहे हैं, उसका भी मूल्य नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि भिंडी फेंकने के बाद किसान खून के आंसू रो रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पूंजी भी लगाई और इस गर्मी में बड़ी मेहनत से पटवन भी किया. जब सभी घर में रहते थे तब उन्होंने खेतों में मेहनत की लेकिन उसका मेहनतान उन्हें नहीं मिला.