हजारीबाग: जिले में संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया और कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
ये भी पढ़ें- दुमकाः पुलिस लाइन मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी
कार्यक्रम की शुरुआत हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और उनकी पत्नी ने दीप जलाकर किया. इस दौरान पदाधिकारी भी उपस्थित हुए और उन लोगों ने कार्यक्रम करने वालों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम में 10 साल की छात्रा ने शिव स्तोत्र पर प्रस्तुति की जिसका सभी लोगों ने सराया. इसके अलावा भी कई अन्य कार्यक्रम किए गए. हजारीबाग टाउन हॉल में सभी राज्य की छटा बिखरी. जिसमें बांग्ला नृत्य, राजस्थानी, झारखंडी और तेलुगु नृत्य भी किया गया.