ETV Bharat / city

हजारीबागः हाथियों के आतंक से दहशत में लोग, खेतों में लगे फसल को किया नष्ट - खेतों में लगे फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया

हजारीबाग में लगभग 15 हाथियों के झुंड ने लगातार तीसरे दिन गांव में उत्पात मचाया. किसान के खोतों में लगे फसल को भी तहस-नहस कर दिया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी, लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिली.

elephants damaged crop
हाथियों का आतंक
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 1:21 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड में हाथियों के झुंड ने तीसरे दिन भी इलाके में उत्पात मचाया. शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड गांव के कई इलाकों में घुसकर खेतों में लगे फसल और लाखों रुपए की परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग इस मामले में खामोश है. बताया जा रहा कि 12 से 15 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में घुस आया है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- चंदनकियारी में ठंड से वृद्ध की मौत! प्रशासन ने कहा- बीमारी ने ली जान

बीती रात महुगाई कला के गणेशा साव, कजरू साव, सुनील साव, जिबलाल साव, विशेश्वर साव, इंदर साव, बासुदेव साव, केदार साव, छत्रु साव, रशीद मियां और फुन्नू साव सहित अन्य किसानों का फसल और परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. कई किसानों का चाहरदीवारी को भी ध्वस्त किया. दिन को हाथियों का झुंड जंगल में घुस जाता है और रात होते ही आस-पास के गांव में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है.

बड़कागांव, हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड में हाथियों के झुंड ने तीसरे दिन भी इलाके में उत्पात मचाया. शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड गांव के कई इलाकों में घुसकर खेतों में लगे फसल और लाखों रुपए की परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

देखें पूरी खबर

ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग इस मामले में खामोश है. बताया जा रहा कि 12 से 15 की संख्या में हाथियों का झुंड गांव में घुस आया है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें- चंदनकियारी में ठंड से वृद्ध की मौत! प्रशासन ने कहा- बीमारी ने ली जान

बीती रात महुगाई कला के गणेशा साव, कजरू साव, सुनील साव, जिबलाल साव, विशेश्वर साव, इंदर साव, बासुदेव साव, केदार साव, छत्रु साव, रशीद मियां और फुन्नू साव सहित अन्य किसानों का फसल और परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. कई किसानों का चाहरदीवारी को भी ध्वस्त किया. दिन को हाथियों का झुंड जंगल में घुस जाता है और रात होते ही आस-पास के गांव में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर देता है.

Intro:बड़कागांव में हाथियों का आतंक तीसरे दिन जारी


Body:बड़कागांव / हजारीबाग : हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में हाथियों का झुंड का तीसरे दिन भी विभिन्न गांव में उत्पात मचाने की सिलसिला जारी है. बीती रात प्रखंड के महुगाई कला बाबू बलिया चंदौल-पुण्डल आदि गांव में हाथी का झुंड घुसकर दर्जनों किसान के खेतों में लगे फसल एवं लाखों रुपए का परिसंपत्ति का नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार वन विभाग को सूचना दी जा रही है लेकिन वन विभाग इस मामले में मौन बरते हुए है। बीती रात महुगाई कला के गणेशा साव, कजरू साव, सुनील साव, जिबलाल साव, विशेश्वर साव, इंदर साव, बासुदेव साव, केदार साव, छत्रु साव, रशीद मियां एवं फुन्नू साव सहित अन्य किसानों का फसल एवं परिसंपत्ति का नुकसान पहुंचाया गया है. हाथियों के झुंड में 12 से 15 की संख्या बताई जाती है जो 2 झुंड में बटकर बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में उत्पात मचाया जा रहा है. कई किसानों का चाहरदीवारी को भी ध्वस्त किया. दिन को हाथियों का झुंड जंगल में घुस जा रहा है एवं रात होते ही आस-पास के गांव में घुसकर उत्पात मचाया जा रहा है.


Conclusion:बड़कागांव के विभिन्न गांव में हाथियों का उत्पाद तीसरे दिन भी जारी, आधा दर्जन से अधिक गांवों के दर्जनों किसानों का फसल एवं संपत्ति का किया गया नष्ट, वन विभाग अब तक भी है मौन. दिन में हाथियों का झुंड जंगलों में घुस जाता है और रात होते ही आस-पास के गांव में घुसकर उत्पात मचाया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.