ETV Bharat / city

हजारीबाग के बड़कागांव में चौथे दिन हाथियों का कहर जारी, आधे दर्जन घरों को किया ध्वस्त

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:10 PM IST

हजारीबाग में हाथियों का उत्पात दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हाथियों के झुंड ने एक बार फिर ग्रामीणों के घर को तहस नहस कर दिया. हाथियों ने इस दौरान खेतों में लगे फसलों को भी बरबाद कर दिया.

Elephant Terror in Hazaribagh
हाथियों का कहर

बड़कागांव में हाथियों का कहर चौथे दिन भी जारी, कई घरों को किया ध्वस्तहजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के झुंड ने चौथे दिन लगातार चंदौल पंचायत स्थित पुडौल और लकुरा गांव में लगभग आधा दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढें-हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में मनी दीवाली, जमकर थिरके कार्यकर्ता और गांव के लोग

देर रात जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक छप्पर को तोड़फोड़ करने की आवाज आई. इस मौके पर गांव वालों ने हाथियों के झुंड को मिलजुल कर पटाखे, ढोल-नगाड़े के माध्यम से पास के जंगल में भगाया. इस बीच हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को भी रौंद डाला.

हाथियों ने ग्रामीणों की बागीचे में लगी फसल मटर, सरसों, टमाटर, आलू, प्याज की गाछी आदि को रौंद डाला गया. उसके बाद लकुरा गांव में चिमनी ईट भट्ठे में सो रहे मजदूरों का वैकल्पिक आसियाने को भी उजाड़ दिया. साथ ही-साथ गांव में गन्ना, आलू आदि फसलों को नष्ट कर दिया.

बता दें कि ग्रामीणों में भय का माहौल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में चंदौल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर पासवान और मुखिया प्रतिनिधि रामू गंझू ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी जंगलों में बसेरा बनाए हुए हैं. दिनभर जंगल में रहने के बाद रात को गांव में आकर घरों और ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं, वन विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

बड़कागांव में हाथियों का कहर चौथे दिन भी जारी, कई घरों को किया ध्वस्तहजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाथियों के झुंड ने चौथे दिन लगातार चंदौल पंचायत स्थित पुडौल और लकुरा गांव में लगभग आधा दर्जन घरों को ध्वस्त कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढें-हेमंत सोरेन के पैतृक गांव में मनी दीवाली, जमकर थिरके कार्यकर्ता और गांव के लोग

देर रात जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक छप्पर को तोड़फोड़ करने की आवाज आई. इस मौके पर गांव वालों ने हाथियों के झुंड को मिलजुल कर पटाखे, ढोल-नगाड़े के माध्यम से पास के जंगल में भगाया. इस बीच हाथियों ने खेतों में लगे फसलों को भी रौंद डाला.

हाथियों ने ग्रामीणों की बागीचे में लगी फसल मटर, सरसों, टमाटर, आलू, प्याज की गाछी आदि को रौंद डाला गया. उसके बाद लकुरा गांव में चिमनी ईट भट्ठे में सो रहे मजदूरों का वैकल्पिक आसियाने को भी उजाड़ दिया. साथ ही-साथ गांव में गन्ना, आलू आदि फसलों को नष्ट कर दिया.

बता दें कि ग्रामीणों में भय का माहौल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में चंदौल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर पासवान और मुखिया प्रतिनिधि रामू गंझू ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी जंगलों में बसेरा बनाए हुए हैं. दिनभर जंगल में रहने के बाद रात को गांव में आकर घरों और ग्रामीणों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वहीं, वन विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

Intro:बड़कागांव में हाथियों का कहर चौथे दिन भी जारी, कई घरों को किया ध्वस्त


Body:बड़कागांव/ हजारीबाग : बड़कागांव थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चौथे दिन आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए ध्वस्त किया गया. अंदर ग्रामीण पूरा परिवार सोए हुए थे और ऊपर से घरों को उजाड़ा जा रहा था. बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल पंचायत स्थित पुडौल एवं लकुरा गांव में हाथियों का झुंड चौथे दिन उत्पात मचाया. देर रात जब ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे कि अचानक छप्पर को तोड़फोड़ करने की आवाज आई. कुछ लोग भागकर गांव में हो हल्ला किया, तब गांव वाले ने मिलजुल कर पटाखे, ढोल -नगाड़े के माध्यम से हाथियों को पास के जंगल में भगाया . इस बीच आधा दर्जन घरों को ध्वस्त एवं खेतों में लगे फसलों को रौंदा गया. पुडौल गांव निवासी मिस्टर भूमिया का खपरैल घर एवं फसल, अघन भूमिया का खपरैल घर , मो गेन्डिया का खपरैल घर को हाथियों के झुंड ने अपने चपेट में ले लिया. वही सुधन भूमिया का ढलाई मकान का दरवाजा, महेश सिंह के ढलाई मकान का खिड़की को तोड़ डाला. जबकि महेश सिंह का बारी में लगा फसल मटर, सरसों, टमाटर, आलू, प्याज की गाछी आदि को रौंद डाला गया. वहीं गणेश सिंह का खिड़की को भी तोड़ दिया गया. तत्पश्चात लकुरा गांव में चिमनी ईट भट्ठे में सो रहे मजदूरों का वैकल्पिक आसियान को भी उजाड़ दिया गया. साथ ही साथ इसी गांव में ही गन्ना, आलू यादि फसलों को नष्ट कर दिया गया है. ग्रामीणों में भय का माहौल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस संबंध में चंदौल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिनेश्वर पासवान एवं मुखिया प्रतिनिधि रामू गंजू ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के कारण हाथी जंगलों में बसेरा बनाए हुए हैं. दिनभर जंगल में रहने के बाद रात को गांव में आकर घरों एवं ग्रामीणों के परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है बावजूद वन विभाग चुप्पी साधे हुए है.


Conclusion:बड़कागांव थाना क्षेत्र में हाथियों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विगत 4 दिनों से गांव में उत्पात जारी है. चौथे दिन आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में लिया. बाल बाल बच्चे ग्रामीण .घर के अंदर सोए थे पूरा परिवार ऊपर से उजाड़ा जा रहा था मकान.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.