हजारीबागः केरेडारी थाना के जोरदार गांव के तालाब में ग्रामीणों ने एक हिरण का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना हजारीबाग वन विभाग के अधिकारी को दी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पहुंचे और हिरण के शव को बरामद किया. इसके बाद हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, फिर वन कर्मियों ने जमीन में दफना दिया.
वन कर्मियों ने बताया कि पानी की तलाश में जंगल से हिरण निकलकर जोरदार गांव के तालाब की ओर आ रहा था. इसी दौरान हिरण पर कुत्तों की झुंड की नजर पड़ी और हिरण को दौड़ाने लगे. हिरण अपने आप को बचाने के लिए तलाब में कूद गया. उन्होंने कहा कि तालाब में हिरण का सींग किसी चीज में फंस गया.
वनपाल रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि हिरण की मौत तालाब में दम घुटने से हुई है. उन्होंने कहा कि हिरण के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद दफना दिया गया है. इस मौके पर वनपाल कृष्णा प्रसाद महतो, भूपेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, भोला साहू, अर्जुन यादव सहित कई वनकर्मी उपस्थित थे.