हजारीबागः चौपारण थाना क्षेत्र के सांझा एनएच 2 के किनारे एक महिला का अज्ञात शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रविवार को पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया. जानकारी के अनुसार यह विक्षिप्त महिला थी. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि महिला किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गई थी. जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर भेज दिया है.
महिला का शव काफी देरी तक घटनास्थल पर पड़ा था. करीब 8 घंटे के बाद पुलिस के कानों तक यह मामला पहुंचा. जिसके बाद शव को घटनास्थल से हटाया गया. लोगों का कहना है कि यहां से कई पुलिस पेट्रोलिंग वाहन गुजरा है, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली. जिससे पुलिस की वर्दी और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठता है.