हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के जागोडीह जंगल से पुलिस ने एक अधजला शव बरामद किया है. शव मिलने की ख़बर के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
चौपारण पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि जागोडीह जंगल में अज्ञात शव पड़ा है. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि शव को जलाने का प्रयास किया गया था. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या करके छिपाने का मामला लग रहा है.
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.