हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना हजारीबाग शहर में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की शाम बीएसएफ के जवान और जेल के 3 कर्मी सहित 12 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हजारीबाग शहर से 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.
बताया जाता है कि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एनएसजी की ट्रेनिंग के लिए 152 बटालियन का जवान बीएसएफ में पहुंचा था. यहां पहुंचने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई, जहां उसे आइसोलेट कर जांच करवाया गया. वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके बाद उस जवान के संपर्क में आए बीएसएफ के अधिकारियों और अन्य जवानों को भी जांच की जा रही है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्र में तीन भूतपूर्व सैनिक नियुक्ति के लिए पहुंचे थे. जांच के दौरान तीनों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से एक व्यक्ति बिहार के गया का है, दूसरा बिहार के औरंगाबाद और तीसरा व्यक्ति हजारीबाग का ही रहने वाला है.
शहर के फल और सब्जी मंडी से 3 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. बताया गया कि एक व्यक्ति पूर्व में संक्रमित फल के थोक व्यापारी के संपर्क में आया था. जबकि दो अन्य आलू प्याज बेचने का काम करता है. एक अन्य रामनगर निवासी भी संक्रमित हुआ है. फल और सब्जी मंडी से चार लोगों के संक्रमित होने के बाद प्रशासन ने फल और सब्जी मंडी को सील कर दिया है. इसके साथ ही फल और सब्जी मंडी के आसपास कंटेनमेंट क्षेत्र बना दिया गया है.
ये भी देखें- सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख
वहीं, बिष्णुगढ़ प्रखंड के 3 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है. तीनों लोग बेंगलुरु से लौट लौट रहे थे. मंगलवार को पाए गए 12 से अधिक कोरोना संक्रमित के साथ हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या 218 हो गई है, जिसमें से 168 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. तीन की मौत हुई है. 5 का इलाज रिम्स में चल रहा है. शेष 42 का इलाज हजारीबाग सदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.