हजारीबाग: कोरोना वायरस को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आपातकाल से निपटने के लिए विभिन्न स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है. इसी क्रम में हजारीबाग जिला प्रशासन छह होटलों को आपातकाल के लिए तैयार किया है. जहां क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19: फोन पर दें आवश्यक सामग्रियों का ऑर्डर, डिलीवरी करेंगे 'आपदा मित्र'
तीन निजी नर्सिंग होम इलाज के लिए तैयार
हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने नगर निगम क्षेत्र के छह होटलों के आधारभूत संरचना का उपयोग करने से संबंधित अधिग्रहण आदेश जारी किया है. वहीं, शहर के तीन निजी नर्सिंग होम आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग डेंटल कॉलेज अस्पताल और परमल स्थित लाइफ केयर अस्पताल को करोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए सेंटर के रूप में संचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- COVID-19: झारखंड के लिए अच्छी खबर, राज्य में कोरोना के एक भी मरीज नहीं
अब तक लगभग 12, 000 लोगों का स्कैनिंग
दरअसल, प्रशासन चाहती है कि हजारीबाग में अगर स्थिति बिगड़ती है तो कैसे सुविधा उपलब्ध की जाए, इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है .अब तक शहर और गांव में कई जगह ऐसे सेंटर बनाए गए हैं. हर एक पंचायत में पंचायत भवन का भी उपयोग इसके लिए किया जा रहा है. वहीं ब्लॉक स्तर पर भी सेंटर बनाए गए हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का ऐसा सेंटर बनकर तैयार है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी 40 बेड का सेंटर बनाया गया है. हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार का कहना है कि यह व्यवस्था हम भविष्य को देखते हुए कर रहे हैं. लेकिन सबसे सुखद बात यह है कि एक भी पॉजीटिव केस हजारीबाग में नहीं पाया गया है. जबकि यहां अब तक लगभग 12, 000 लोगों का स्कैनिंग किया जा चुका है.