ETV Bharat / city

हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की तैयारी, बच्चों को किया जाएगा जागरूक

हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान को लेकर तैयारी की जा रही है. अभियान के तहत 16 मार्च को जिला स्तर एवं 21 एवं 22 मार्च को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा.

clean-school-healthy-children-campaign
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 10:36 AM IST

हजारीबाग: कोरोना काल की लंबी अवधि के बाद जिले में सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में बच्चें स्वस्थ रहे इसके लिए झारखंड सरकार स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार के इस अभियान को लेकर हजारीबाग में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड के राजभवन उद्यान का दीदार करना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें

हजारीबाग में स्वच्छता अभियान
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 अभियान के तहत 16 मार्च को जिला स्तर एवं 21 एवं 22 मार्च को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना के बाद मार्च से सभी विद्यालय खुल गए हैं.इसलिए अपनी स्वच्छता के साथ-साथ अपने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता संबंधी आदतों को आत्मसात करना आवश्यक है. इस आयोजन को हजारीबाग में भी सफल कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. राज्य सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसे हजारीबाग में भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा.

देखें वीडियो
कार्यक्रम में क्या क्या होगा इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा.जहां उन्हें मध्यान्ह भोजन से पूर्व हाथ धोने का अभ्यास, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यालय की मूलभूत सुविधा का आकलन करना, पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति छात्रों को जानकारी देना है. साथ ही साथ स्वच्छता पर आधारित दीवार लेखन, पेंटिंग, स्लोगन एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ भी रवाना किया जाएगा. अभियान में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ,अभिभावक, मुखिया ,पंचायती राज्य के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जल सहिया के सदस्य एवं ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

हजारीबाग: कोरोना काल की लंबी अवधि के बाद जिले में सभी स्कूल खोल दिए गए हैं. ऐसे में बच्चें स्वस्थ रहे इसके लिए झारखंड सरकार स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. राज्य सरकार के इस अभियान को लेकर हजारीबाग में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड के राजभवन उद्यान का दीदार करना चाहते हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें

हजारीबाग में स्वच्छता अभियान
हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 अभियान के तहत 16 मार्च को जिला स्तर एवं 21 एवं 22 मार्च को प्रखंड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. 24 से 30 मार्च तक विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. मुख्य सचिव झारखंड सरकार ने पत्र जारी कर कहा है कि कोरोना के बाद मार्च से सभी विद्यालय खुल गए हैं.इसलिए अपनी स्वच्छता के साथ-साथ अपने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता संबंधी आदतों को आत्मसात करना आवश्यक है. इस आयोजन को हजारीबाग में भी सफल कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर ली है. हजारीबाग उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. राज्य सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है उसे हजारीबाग में भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा.

देखें वीडियो
कार्यक्रम में क्या क्या होगा इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा.जहां उन्हें मध्यान्ह भोजन से पूर्व हाथ धोने का अभ्यास, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, विद्यालय की मूलभूत सुविधा का आकलन करना, पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति छात्रों को जानकारी देना है. साथ ही साथ स्वच्छता पर आधारित दीवार लेखन, पेंटिंग, स्लोगन एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ भी रवाना किया जाएगा. अभियान में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ,अभिभावक, मुखिया ,पंचायती राज्य के प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं जल सहिया के सदस्य एवं ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.