हजारीबाग: सदर अस्पताल में गुरुवार को बच्चा अदला-बदली का एक मामला सामने आया. जहां सुबह के 5 बजे एक महिला अपनी बेटी को छोड़कर दूसरे के बेटे को लेकर फरार हो गई. जिसके बाद अस्पताल में जमकर लोगों ने हंगामा किया. काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही. घंटों बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम खुशबू देवी बताया जा रहा है जिसने एक लड़के को जन्म दिया, लेकिन उसके ठीक बगल वाले बेड पर एक अन्य महिला ने लड़की को जन्म दिया. जिसे लेकर वह काफी परेशान थी. महिला समय का फायदा उठाकर अपनी बेटी को बेड पर छोड़ कर दूसरे के बेटे को लेकर फरार हो गई. जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया.
वहीं बताया गया कि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था. खुशबू देवी का मायका चतरा जिला के सिमरिया गांव में स्थित है. उसकी शादी उत्तर प्रदेश राजस्थान के गंगापुर में हुई थी और वह हजारीबाग इलाज के लिए आई थी और अब घटना घटने के बाद काफी परेशान है.
मौके पर पुलिस पहुंच कर अस्पताल के स्थिति को संभाला और फौरन कार्रवाई शुरु की. सदर अस्पताल में लोगों से पूछताछ करने पर आरोपी महिला की जानकारी मिली. बताया गया कि आरोपी महिला हजारीबाग के हरहद गांव की रहने वाली है. उसे पहले से 2 बेटी थी. इस कारण वह नहीं चाहती थी कि उसे फिर से बेटी हो, इसीलिए उसने यह घटना को अंजाम दिया.
आरोपी महिला ने रचा षडयंत्र
आरोपी महिला ने इस जुर्म को एक अन्य महिला के साथ किया, जो पहले कभी निजी नर्सिग होम में नर्स का काम करती थी. उसकी मदद से बच्चे की बदली की गई. पुलिस ने उस आरोपी नर्स को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है. पुलिस ने फिर से दोनों बच्चे को उनकी मां से मिला दिया है और बच्चा अब सकुशल अपनी मां के पास है.
ये भी देखें- बेटी होने पर अपनी बच्ची को छोड़, दूसरे के बेटे को लेकर फरार हुई मां
घटना ने यह सोचने को विवश कर दिया है कि बेटी को लेकर अभी भी लोग संजीदा नहीं है. जरूरी है जागरूकता फैलाने की, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना घटे.