हजारीबाग: जिले में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वैसे मरीज जो संक्रमित हैं वह भी स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. शनिवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अथक प्रयास से कैंसर पीड़ित मरीज समेत 7 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. कैंसर पीड़ित मरीज हृदय रोग से भी ग्रसित हैं और उनका उम्र लगभग 70 साल से आसपास है.
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें स्वस्थ करने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कैंसर पीड़ित मरीज सहित 7 ने शनिवार को कोरोना को मात देने में सफलता प्राप्त की है. इसमें से कैंसर पीड़ित सहित 6 को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छोड़ा गया. जबकि एक अन्य रिम्स रांची में ठीक हुए हैं. चिकित्सकों और कर्मियों ने कोरोना को मात देने वाले लोगों के सम्मान में ताली बजाकर उन्हें अपने घर विदा किया.
जिले में 122 लोग हुए कोरोना मुक्त
मरीज भी ठीक होने पर खुश नजर आए और चिकित्सकों के प्रति आभार जताया. आज छोड़ा गया एक व्यक्ति बांग्लादेश से लौटा था और इलाज कराने के बाद कोरोना को मात देने में सफल रहा. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस के सिन्हा ने कहा कि आज ठीक होने वाले 7 लोगों के साथ कोरोना को मात देने वाले कुल लोगों की संख्या 122 हो गई है.
ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, नरकोपी प्रखंड गठन की मांग पर चर्चा
उन्होंने कहा कि फिलहाल हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सक्रिय 38 लोगों का इलाज किया जा रहा हैं. जबकि एक का इलाज रिम्स रांची में किया जा रहा है. हजारीबाग में कुल संक्रमितों की संख्या 161 है. जिस तरह से मरीज स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर जा रहे हैं. यह हजारीबाग के लिए सुखद खबर है. इसके लिए हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी धन्यवाद के पात्र भी हैं.