ETV Bharat / city

युवाओं के लिए खुशशबरीः स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग में बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन - हजारीबाग स्वास्थ्य विभाग मेंं कई पद खाली

स्वास्थ्य संरचनाओं को सुदृढ़ और अस्पतालों में मेडिकल और नान मेडिकल स्टाॅफ कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग की ओर से संविदा के आधार पर एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेकनीशियन, प्रखंड डाटा प्रबंधक सहित कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

Bumper Vacancy in Health Department Hazaribagh
स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग में बंपर वैकेंसी
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:10 PM IST

हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग ने संविदा के आधार पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. पिछले दिनों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर काफी टिप्पणी हुई थी. इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि जल्द से जल्द स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की जाएगी. इसी कड़ी में 100 से अधिक विभिन्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

जिले में स्वास्थ्य संरचनाओं को सुदृढ़ और अस्पतालों में मेडिकल और नान मेडिकल स्टाॅफ कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग की ओर से संविदा के आधार पर एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेकनीशियन, प्रखंड डाटा प्रबंधक, कांउन्सलर, फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए योग्यता और अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं.

इस संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि आवेदन पत्र ई-मेल, निबंधित डाक और स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकता है. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि दिनांक 25.06.2021 है. इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरण, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता और अन्य संबंधित विवरण कार्यालय के सूचना पट्ट या हजारीबाग जिले की बेबसाइट https://hazaribag.nic.in से प्राप्त की जा सकती है.

इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन

वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में चिकित्सीय सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए इन पदों पर संविदा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इनमें एमएनएम के 75 पद, स्टाॅफ नर्स-39, फॉर्मासिस्ट (आरबीएसके)-17, ब्लाॅक डाटा मैनेजर-10, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर-8, टीबी हेल्थ विजिटर-4, स्टाॅफ नर्स (एसएनसीयू), लैब टेक्निशियन (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), एलटीएसएम, आयुष फार्मासिस्ट, जीएनएम (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), काॅउन्सलर (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक) के तीन-तीन पद, एएनएम-एमटीसी, कुक कम अटेन्डेंट, ममता वाहन काॅल सेंटर ऑपरेटर, जीएनएम (डीएनसीडी क्लिीनिक) के दो-दो पद सहित एनएमएम-आरबीएसके, एएनएम-एनयूएचएम, स्टाॅफ नर्स डीईआईसी/एनयूएचएच, प्राॅमिस ऑपरेटर कम स्टोर कीपर, सोशल वर्कर/लैब टेक्निसियन डीईआईसी, लैब टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, डीएनसीडी क्लीनिकल, डेंटल टेक्निसियन डीईआईसी, आरएमएनसीएच, सपोर्ट स्टाॅफ, एनयूएचएम फॉर्मासिस्ट, एआरएसएच काॅन्सलर, डीएनसीडी क्लीनिकल काॅन्सेलर, एसटीएलएस, एकाउन्टेंट, डीपीसी और डीपीपीएम के एक-एक पद शामिल हैं.

अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक और तकनीकी प्राप्तांक और आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जांच और साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा. आवेदन के लिए प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 400/- रूपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/- रूपये बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग ब्रांच के DRHS-RCH Flexipool, hazaribagh की खाता सं0 481010110005950 में जमा करना होगा.

हजारीबाग: स्वास्थ्य विभाग हजारीबाग ने संविदा के आधार पर बंपर वैकेंसी निकाली हैं, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जा सके. पिछले दिनों हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को लेकर काफी टिप्पणी हुई थी. इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि जल्द से जल्द स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की जाएगी. इसी कड़ी में 100 से अधिक विभिन्न पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.

जिले में स्वास्थ्य संरचनाओं को सुदृढ़ और अस्पतालों में मेडिकल और नान मेडिकल स्टाॅफ कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के तहत जिला स्वास्थ्य समिति, हजारीबाग की ओर से संविदा के आधार पर एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेकनीशियन, प्रखंड डाटा प्रबंधक, कांउन्सलर, फार्मासिस्ट और अन्य पदों के लिए योग्यता और अर्हत्ता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं.

इस संदर्भ में सिविल सर्जन ने बताया कि आवेदन पत्र ई-मेल, निबंधित डाक और स्पीड पोस्ट के माध्यम से असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में भेजा जा सकता है. आवेदन भेजने की अंतिम तिथि दिनांक 25.06.2021 है. इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. विभिन्न पदों से संबंधित कोटिवार विवरण, आयु सीमा, वांछित शैक्षणिक योग्यता और अन्य संबंधित विवरण कार्यालय के सूचना पट्ट या हजारीबाग जिले की बेबसाइट https://hazaribag.nic.in से प्राप्त की जा सकती है.

इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन

वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए जिले में चिकित्सीय सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए इन पदों पर संविदा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इनमें एमएनएम के 75 पद, स्टाॅफ नर्स-39, फॉर्मासिस्ट (आरबीएसके)-17, ब्लाॅक डाटा मैनेजर-10, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर-8, टीबी हेल्थ विजिटर-4, स्टाॅफ नर्स (एसएनसीयू), लैब टेक्निशियन (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), एलटीएसएम, आयुष फार्मासिस्ट, जीएनएम (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक), काॅउन्सलर (सीएचसी एनसीडी क्लिीनिक) के तीन-तीन पद, एएनएम-एमटीसी, कुक कम अटेन्डेंट, ममता वाहन काॅल सेंटर ऑपरेटर, जीएनएम (डीएनसीडी क्लिीनिक) के दो-दो पद सहित एनएमएम-आरबीएसके, एएनएम-एनयूएचएम, स्टाॅफ नर्स डीईआईसी/एनयूएचएच, प्राॅमिस ऑपरेटर कम स्टोर कीपर, सोशल वर्कर/लैब टेक्निसियन डीईआईसी, लैब टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, डीएनसीडी क्लीनिकल, डेंटल टेक्निसियन डीईआईसी, आरएमएनसीएच, सपोर्ट स्टाॅफ, एनयूएचएम फॉर्मासिस्ट, एआरएसएच काॅन्सलर, डीएनसीडी क्लीनिकल काॅन्सेलर, एसटीएलएस, एकाउन्टेंट, डीपीसी और डीपीपीएम के एक-एक पद शामिल हैं.

अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक और तकनीकी प्राप्तांक और आवश्यकतानुसार लिखित परीक्षा, कौशल जांच और साक्षात्कार में से एक अथवा अधिक में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जायेगा. आवेदन के लिए प्रत्येक पद के लिए सामान्य कोटि/अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 400/- रूपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 200/- रूपये बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग ब्रांच के DRHS-RCH Flexipool, hazaribagh की खाता सं0 481010110005950 में जमा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.