ETV Bharat / city

BSF सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक दायित्व को भी कर रहे पूरा, पेंटिंग के जरिए दे रहे संदेश

हजारीबाग में इन दिनों बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लगभग 170 जवानों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बना कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
बीएसएफ
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:43 PM IST

हजारीबाग: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बारे में जब भी जिक्र होता है तो दिलोदिमाग में वह तस्वीर आती है जो सीमा पर प्रहरी का काम कर रहा है. जिसके बदौलत हमारा देश आज सुरक्षित है. आज हम चैन की सांस ले रहे हैं. लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवान सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करते बल्कि अपना सामाजिक दायित्व भी पूरा करते हैं. इन दिनों बीएसएफ (BSF) में ट्रेनिंग पा रहे जवानों ने पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया है. जिनकी पेंटिंग देखकर आप भी चकित हो जाएंगे. जिनके हाथों में हथियार रहता है वो आज ब्रश और पेंट्स के जरिए समाज को सीख दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रजवाड़ों का रोमांचक इतिहास, जानिए हजारीबाग के हवा महल का क्या है राज


170 जवानों ने बनायी पेंटिंग
बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में इन दिनों जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें असम, पांडिचेरी, तेलंगाना, केरल और जम्मू-कश्मीर के जवान हैं. इनमें से 170 जवानों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बनायी है. आज पूरे बीएसएफ (BSF) में ये पेंटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई जवान योग के जरिए स्वस्थ रहने का मैसेज दे रहा है तो किसी ने प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं, कुछ जवान ऐसे भी हैं जिन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाता देख दुखी है.

देखें पूरी खबर
BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
जवानों ने बनाया पेंटिंग

लोगों को कर रहे जागरूक

पेंटिंग के जरिए जवानों ने लोगों को जागरूक किया है. जवानों ने ब्रश और रंग के जरिए युवाओं को बताने का कोशिश की है कि योग से तंदुरुस्त रहेंगे, पेड़-पौधा लगाएंगे तो ऑक्सीजन की कमी जीवन भर नहीं होगी. अगर ड्रग्स समेत अन्य नशा नहीं करेंगे तो कभी-भी बीमार नहीं पड़ेंगे. इनकी पेंटिंग बड़े-बड़े पदाधिकारी और उनके परिजन भी देख कर फूले नहीं समा रहे हैं.

BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
विभिन्न विषयों पर पेंटिंग


पर्यावरण को रखें संरक्षित
इस संबंध में पदाधिकारी भी कहते हैं कि धूम्रपान जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है. लोगों को नशा से दूर रहना चाहिए, तभी अच्छे नागरिक और परिवार के अच्छे सदस्य बन सकते हैं. हाथों में खतरनाक हथियार लेकर सीमा पर सुरक्षा देने वाले यह प्रहरी आज समाज को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पर्यावरण को संरक्षित रखें और धूम्रपान ना करें. जरूरत है सभी को इनके बातों को और उनकी भावना को समझने की.

BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
पर्यावरण को लेकर संदेश

हजारीबाग: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बारे में जब भी जिक्र होता है तो दिलोदिमाग में वह तस्वीर आती है जो सीमा पर प्रहरी का काम कर रहा है. जिसके बदौलत हमारा देश आज सुरक्षित है. आज हम चैन की सांस ले रहे हैं. लेकिन सीमा सुरक्षा बल के जवान सिर्फ सीमा सुरक्षा ही नहीं करते बल्कि अपना सामाजिक दायित्व भी पूरा करते हैं. इन दिनों बीएसएफ (BSF) में ट्रेनिंग पा रहे जवानों ने पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया है. जिनकी पेंटिंग देखकर आप भी चकित हो जाएंगे. जिनके हाथों में हथियार रहता है वो आज ब्रश और पेंट्स के जरिए समाज को सीख दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रजवाड़ों का रोमांचक इतिहास, जानिए हजारीबाग के हवा महल का क्या है राज


170 जवानों ने बनायी पेंटिंग
बीएसएफ मेरु ट्रेनिंग सेंटर (BSF Meru Training Center) में इन दिनों जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें असम, पांडिचेरी, तेलंगाना, केरल और जम्मू-कश्मीर के जवान हैं. इनमें से 170 जवानों ने विभिन्न विषयों पर पेंटिंग बनायी है. आज पूरे बीएसएफ (BSF) में ये पेंटिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई जवान योग के जरिए स्वस्थ रहने का मैसेज दे रहा है तो किसी ने प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं, कुछ जवान ऐसे भी हैं जिन्होंने युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाता देख दुखी है.

देखें पूरी खबर
BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
जवानों ने बनाया पेंटिंग

लोगों को कर रहे जागरूक

पेंटिंग के जरिए जवानों ने लोगों को जागरूक किया है. जवानों ने ब्रश और रंग के जरिए युवाओं को बताने का कोशिश की है कि योग से तंदुरुस्त रहेंगे, पेड़-पौधा लगाएंगे तो ऑक्सीजन की कमी जीवन भर नहीं होगी. अगर ड्रग्स समेत अन्य नशा नहीं करेंगे तो कभी-भी बीमार नहीं पड़ेंगे. इनकी पेंटिंग बड़े-बड़े पदाधिकारी और उनके परिजन भी देख कर फूले नहीं समा रहे हैं.

BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
विभिन्न विषयों पर पेंटिंग


पर्यावरण को रखें संरक्षित
इस संबंध में पदाधिकारी भी कहते हैं कि धूम्रपान जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा है. लोगों को नशा से दूर रहना चाहिए, तभी अच्छे नागरिक और परिवार के अच्छे सदस्य बन सकते हैं. हाथों में खतरनाक हथियार लेकर सीमा पर सुरक्षा देने वाले यह प्रहरी आज समाज को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि पर्यावरण को संरक्षित रखें और धूम्रपान ना करें. जरूरत है सभी को इनके बातों को और उनकी भावना को समझने की.

BSF fulfilled social responsibility along with protecting the border in hazaribag
पर्यावरण को लेकर संदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.