हजारीबाग: किसान अभी कोरोना की मार से बाहर भी नहीं निकल सके हैं, ऐसे में उनका दोहरा शोषण किया जा रहा है. चौपारण के बीज दुकान में यूरिया की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. एक ओर सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीर रही है. उसे खेती के लिए उपकरण से लेकर बीज-खाद की व्यवस्था कर सस्ते दामों पर दिलाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं कुछ बिचौलिए की वजह से किसानों को काफी परेशानी होती है.
'ज्यादा पैसे ले रहे दुकानदार'
विजय बीज दुकान में जिला कृषि पदाधिकारी ने 365 बैग यूरिया खाद सरकारी दर 266 रुपए 50 पैसे की दर पर किसानों के बीच बेचने के लिए दिए. लेकिन दुकानदार 350 रुपए में यूरिया बेच रहा है. इस संबंध में किसानों ने कहा कि 350 रुपए में दुकानदार यूरिया खाद बेच रहे हैं, जो सरासर गलत है. दाम कम कम करने की बात करने पर अभद्र व्यवहार करते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में जब बिहारी शिक्षक होंगे, तो झारखंड में झारखंडी शिक्षक क्यों नहीं: शिक्षा मंत्री
क्या कहा दुकानदार ने
इस संबंध में दुकानदार कहा कहना है कि सरकार की व्यवस्था ही गलत है. दुकानदार ने कहा कि जिला के बैठक में कहा गया था कि सरकारी मूल्य से अधिक दाम पर बेचना है. दुकानदार ने स्वीकार किया कि 260 रुपये प्रति बैग की दर से ड्राफ लिया गया है, लेकिन 266 रुपए 50 पैसे प्रति बैग बेचने में कोई लाभ नहीं है, इस लिए ज्यादा दाम में बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाईटेक क्रिमिनल पुलिस के लिए सिर दर्द, इंटरनेट से बुनते हैं 'मायाजाल'
होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले को एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि सरकारी दर से अधिक दाम में यूरिया खाद बेचने वालों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है. साथ ही सभी दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है.