हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग के लोग लचर विद्युत व्यवस्था के कारण परेशान हैं. जिले में महज 7 घंटे ही बिजली मिल रही है. इस समस्या को लेकर बीजेपी ने जीएम कार्यालय में धरना दिया. साथ ही साथ ऐलान किया कि 3 जनवरी तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: संथाल परगना प्रमंडल में बनेंगे 68 पावर सब स्टेशन, ब्रेक डाउन और कम वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीएम कार्यालय के सामने विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. विधायक मनीष जायसवाल ने ऐलान किया कि 3 जनवरी तक अगर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. विभाग के सेक्रेटरी से लेकर मुख्यमंत्री तक का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू हो गया है. इस आंदोलन का उद्देश्य हजारीबाग में सुचारू विद्युत व्यवस्था उपलब्ध कराना है. मनीष जायसवाल ने कहा कि बिजली बिल झारखंड सरकार को देते हैं. इसलिए बिजली भी हम उन्हीं से मांगेंगे. सरकार बिजली किससे लेती है और किसे देती है इससे हम लोगों का कोई मतलब नहीं है.
झारखंड का सात जिला डीवीसी कमांड एरिया के अंतर्गत आता है
धरना प्रदर्शन में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने भी सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय लोकलुभावन वादे किए गए. लेकिन सारे वादे खोखला साबित हो रहे हैं. सरकार राज्य में हर मुद्दे पर विफल है. झारखंड में हजारीबाग समेत सात जिला डीवीसी कमांड एरिया के अंतर्गत आता है. जहां पिछले 1 महीने से बिजली की स्थिति बेहद खराब हो गई है. इस मामले को लेकर विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की थी.