हजारीबागः मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है. जैसे-जैसे मतगणना का दौर बढ़ेता जा रहा वैसे-वैसे उम्मीदवारों की धड़कनें और तेज होती जा रही है. ऐसे में हजारीबाग के सदर विधानसभा के उम्मीदवार मनीष जयसवाल ने अपने कार्यालय में पूजा अर्चना कर अपने इष्ट देवता का आशीर्वाद लिया है.
हर उम्मीदवार यह चाहता है कि उसकी जीत सुनिश्चित हो. ऐसे में कोई अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेता है तो कोई इष्ट देवता का पूजा करता है. ऐसे ही कुछ हजारीबाग सदर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार मनीष जयसवाल ने किया. मनीष जयसवाल ने अपने कार्यालय में कमल का फूल बनाकर दीया जलाया और अपने जीत के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- झारखंड में 81 सीटों पर 1216 प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव, साथ में 128 महिला उम्मीदवार
इस दौरान उनके चाहने वाले भी पूजा स्थल पर नजर आए. इस दौरान मनीष जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीत के प्रति आश्वस्त है और हमारी धड़कनें कमल फूल में ही बसती है.