हजारीबाग: जिले में विजयदशमी का विशेष महत्व है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना भी किया गया था. ऐसे में संघ ने आज के दिन शस्त्र पूजा कर मां से आशीर्वाद लेते हैं. विजयदशमी के उपलक्ष पर संघ ने हजारीबाग मटवारी मैदान में शाखा लगाया और शस्त्र पूजा किया गया.
इस अवसर पर जिला संघचालक ज्ञानचंद मेहता ने कहा कि शक्ति की उपासना का यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. 13 सालों के वनवास के बाद पांडवों ने इसी दिन छुपाए गए शस्त्र को निकाल कर उनका पूजन किया था. इसी उत्सव को ध्यान में रखकर संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने आज ही के दिन संघ की स्थापना की थी. यह दिन हिंदुओं के समस्त समूह, समुदाय, जाति को एकत्रित कर मां की उपासना करने का दिन है. आज शस्त्र पूजन का महत्वपूर्ण दिन है.