हजारीबागः शहरी और ग्रामीण होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है. इस बार 506 महिलाओं की भर्ती शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगी. वहीं, 515 पुरुष होमगार्ड की बहाली की जाएगी. कुल 1021 गृह रक्षा वाहिनी जवानों की बहाली होनी है.
ये भी पढ़ें-बोधगया में भगवान बुद्ध की 30 फीट विशाल प्रतिमा स्थापित, थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने कराया निर्माण
इस बाबत 30 जनवरी तक फॉर्म जमा करने की तारीख निर्धारित की गई है. फॉर्म जमा करने के बाद मास्टर चार्ट बनाया जाएगा और इसके बाद फिजिकल टेस्ट होंगे. जिसमें 6 मिनट में 1 मील की दौड़, 4 फीट ऊंची कूद, 12 फीट लंबी कूद ,16 फीट गोला फेंंक निर्धारित किया गया है. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यार्थियों के लिए सातवीं पास और शहरी क्षेत्रों के लिए 10वीं पास तय किया गया है. एसटी कोटे के लिए अलग मापदंड रखे गए हैं. 19 साल से लेकर 40 साल के अभ्यर्थी होमगार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं.