हैदराबाद: नवंबर का महीना बीत रहा है. इसके साथ ही सर्दी भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम का पारा लगातार गिरता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर में इसका साफ असर देखा जा सकता है. विभाग ने बताया है कि शुक्रवार 15 नवंबर के आसपास कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. 20 नवंबर तक उत्तर भारत के सभी राज्य ठंड की गिरफ्त में आ जाएंगे. इसके साथ-साथ विभाग ने बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. कुछ राज्यों में बारिश भी होने की आशंका है.
#WATCH | Tamil Nadu: Rain lashes parts of Tiruvallur city
— ANI (@ANI) November 12, 2024
As per IMD, heavy rain is likely to occur at isolated places over Chennai, Tiruvallur, Kancheepuram, Chengalpattu, Cuddalore, Mayiladuthurai, Nagapattinam, Thanjavur, Tiruvarur, Pudukkottai, Ramanathapuram, Villuppuram… pic.twitter.com/tkLvmTf5qH
12 नवंबर से 16 नवंबर के बीच दक्षिण भारत के राज्यों आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, यमन में भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा. 12 के बाद 14 नवंबप के आसपास केरल, कर्नाटक में बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और हल्की बारिश भी होगी. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नहीं होगा.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी, विजिबिलिटी कम होने से उड़ानें प्रभावित