हजारीबाग: जिला में इन दिनों युवक नशे के व्यापार में लिप्त होते जा रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे छह युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त किया गया है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का खरीद बिक्री कुछ युवक कर रहे हैं. एसपी के निर्देश पर हजारीबाग मुख्यालय डीएसपी राजीव कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पेलावल केजीएन कॉलोनी में कॉरकेट सीट से बने मकान में 6 युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है
ये भी पढ़ें-हजारीबागः मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प, 5 घायल.
गिरफ्तार युवकों में पेलावल पबरा रोड निवासी मोहम्मद इमदाद उर्फ छोटु, पेलावल पुराना मस्जिद निवासी मोहम्मद इरफान उर्फ निक्की, पेलावल के अंसार मुहल्ला निवासी मोहम्मद शाहिद, मो. राशिद, पेलावल के लेदरी मोहल्ला निवासी मोहम्मद राशिद और मोहम्मद इकबाल शामिल है. सभी गिरफ्तार युवकों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पेलावल पुलिस ने अब तक क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों से प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के 6 से अधिक सौदागरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.