हजारीबाग: जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची से होते हुए पटना रोड में भारी मात्रा में गांजा ले जाया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए हजारीबाग पुलिस ने कोनार पेट्रोल पंप के पास गश्ती लगाई.
पुलिस ने दबोचा
पुलिस की गतिविधियों को देखते हुए जिस गाड़ी से गांजा आ रहा था वह 100 मीटर दूर ही रुक गया और इसके बाद दो गाड़ी सवार तस्कर भागने लगे. जिनमें एक को पुलिस ने धर दबोचा. जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी हुई है उसका नाम एली कुमार माली है, जो ओडिशा गाजा पट्टी का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: सीएम हेमंत सोरेन ने पहाड़ी मंदिर से शिव बारात को किया विदा, रात्रि में होगा शिव-पार्वती विवाह
एक फरार
वहीं, उसका साथी जो भागने में फरार हुआ उसका नाम देवेंद्र कुमार है वो बख्तियारपुर पटना का रहने वाला है. गांजा छिपाने के लिए विशेष जगह गाड़ी में बनाई गई थी. गाड़ी प्रशांत कुमार की है जो बोकारो का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक एसपी के नए आदेश से पुलिसवालों में हड़कंप, हर जगह हेलमेट में दिख रहे कानून के रखवाले
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि इसमें प्रशांत कुमार की भी मिलीभगत है. अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. पिकअप वैन में पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए कटहल लोड किया गया था. सदर एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि रघुवीर नाम के व्यक्ति के पास इस पूरे माल की सप्लाई की जानी थी. पुलिस अब रघुवीर की भी तलाश कर रही है.