हजारीबाग: जिले के पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में छिपकली गिरे सब्जी खाने से 42 जवान बीमार पड़ गए हैं. जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. यह सभी जवान ट्रेनिंग के लिए पूरे राज्य भर से पदमा पहुंचे थे. ये जवान ट्रेनिंग पाकर एसआई बनेंगे. बीमार पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है.
ये भी देखें- वाह रे डिजिटल इंडिया! चिड़ी दाग नाम के दिल दहलाने वाली परंपरा का दंश आज भी झेल रहा समाज
बताया जा रहा है कि यह जवान जी एंड एफ कंपनी के हैं. राज्यभर से 1130 जवान ट्रेनिंग पर पदमा पहुंचे हैं. पुलिस एसोसिएशन से बीमार जवानों की मदद भी की जा रही है. उन्होंने अस्पताल में आरोप लगाया है कि पदमा में अव्यवस्था का आलम है जिसके कारण यह घटना घटी है. उन्होंने अस्पताल में आरोप लगाया है कि पदमा में अव्यवस्था का आलम है जिसके कारण यह घटना घटी है. वहीं बीमार जवान ने जानकारी दी कि वे रात का खाना खा रहे थे. खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी और उल्टी होने लगी. इसके बाद पता चला कि खाना में छिपकली गिर गई है. पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नींबू पानी दी गयी. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है. उन्होंने बताया कि अभी हमारी तबीयत ठीक है.