बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा पुलिस ने तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल को भी जब्त किया है.
झांसा देकर ठगी
पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम कपका में युवक मोबाइल के माध्यम से एक वेबसाइट पर महिलाओं और लड़कियों की तस्वीर डालकर फर्जी तरीके से बड़े-बड़े शहरों में लोगों को सर्विस देने का झांसा देकर ठगी करते थे.
अन्य की तलाश जारी
वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर तीनों साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. पुलिस मामले में शामिल अन्य 7 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- दो गुटों में हिंसक झड़प, फायरिंग और तलवारबाजी में कई लोग जख्मी
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गेंदलाल प्रसाद
तुलसी प्रसाद
संदीप कुमार