ETV Bharat / city

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा - हजारीबाग

हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:22 PM IST

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार पहाड़ के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

देखेे पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, घटना हजारीबाग बगोदर रोड की है. मृतक का नाम अजीत कुमार यादव है, जो 18 साल का है. जबकि दूसरे का नाम राजेश कुमार यादव है, जिसकी उम्र 20 साल है. दोनों कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-खूनी संघर्ष में मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में मारपीट, आक्रोश

घटना के बारे में बताया जा रहा है शाम में अपने घर से घूमने के लिए मोटरसाइकिल से तीनों युवक निकले. इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर है. घायल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया जहां मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

इस दौरान आउटडोर में बैठे स्वास्थ्य कर्मी को भी चोट आई है और उसका भी इलाज अस्पताल में कराया गया है. परिजनों का कहना है कि लापरवाही के कारण एक की मौत हो गई और दूसरा जो घायल है उसका भी ठीक से इलाज नहीं किया गया और रांची रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया और तीन थाना के थाना प्रभारी को सदर अस्पताल आना पड़ा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कमल किशोर भी सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. देर रात दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया. हजारीबाग एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और आक्रोशित लोगों को समझाया गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार पहाड़ के पास दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.

देखेे पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, घटना हजारीबाग बगोदर रोड की है. मृतक का नाम अजीत कुमार यादव है, जो 18 साल का है. जबकि दूसरे का नाम राजेश कुमार यादव है, जिसकी उम्र 20 साल है. दोनों कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-खूनी संघर्ष में मौत के बाद हंगामा, अस्पताल में मारपीट, आक्रोश

घटना के बारे में बताया जा रहा है शाम में अपने घर से घूमने के लिए मोटरसाइकिल से तीनों युवक निकले. इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक की स्थिति गंभीर है. घायल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भेजा गया जहां मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

इस दौरान आउटडोर में बैठे स्वास्थ्य कर्मी को भी चोट आई है और उसका भी इलाज अस्पताल में कराया गया है. परिजनों का कहना है कि लापरवाही के कारण एक की मौत हो गई और दूसरा जो घायल है उसका भी ठीक से इलाज नहीं किया गया और रांची रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया और तीन थाना के थाना प्रभारी को सदर अस्पताल आना पड़ा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कमल किशोर भी सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. देर रात दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया. हजारीबाग एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और आक्रोशित लोगों को समझाया गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

Intro:हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिलवार पहाड़ के नजदीक दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।


Body:हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना हजारीबाग बगोदर रोड की है। मृतक का नाम अजीत कुमार यादव है जो 18 वर्ष का है वही राजेश कुमार यादव जिसका उम्र 20 वर्ष है। दोनों कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे ।घटना के बारे में बताया जा रहा है शाम में अपने घर से घूमने के लिए बोल कर मोटरसाइकिल से तीनों युवक निकले और इसी बीच पीछे से आ रही पिकअप वैन ने उसे धक्का मार दिया। जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक की स्थिति गंभीर है। घायल को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लाया गया। जहां मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इस दौरान आउटडोर में बैठे स्वास्थ्य कर्मी को भी चोट आई है और उसका भी इलाज अस्पताल में कराया गया है ।परिजनों का कहना है कि लापरवाही के कारण एक की मौत हो गई और दूसरा जो घायल है उसे भी ठीक से इलाज यहां नहीं किया गया और रांची रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया और तीन थाना के थाना प्रभारी को सदर अस्पताल आना पड़ा ।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ कमल किशोर भी सदर अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। देर रात दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया। हजारीबाग एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और आक्रोशित लोगों को समझाया गया है। स्थिति शांतिपूर्ण है।


Conclusion:घटना के कारण जहां दोनों परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.