गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करणपुरा में एक युवक का शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी कस माहौल है. 22 वर्षीय राहुल ठाकुर करणपुरा का ही रहने वाला है और उसका शव घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर जंगल में लटका हुआ पाया गया है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव समेत बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
विरोध में सड़क जाम
घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग को कर्णपुरा के पास जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान लगभग दो घंटे तक एनएच 114 ए जाम रहा. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कुमार गौरव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. जिसके बाद जाम हटाया गया.
रात को घर में सोया था मृतक
बताया जाता है कि कर्णपुरा निवासी पुरन ठाकुर का छोटा पुत्र राहुल कुमार ठाकुर रात को खाना खाने के बाद परिजनों के साथ ही घर में सोया था. रात के समय वह कब घर से निकला किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं है. सुबह घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर कर्णपुरा-सिमराढाब स्थित लिप्ट्स के जंगल में उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसकी जानकारी के बाद जिसके बाद परिजनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बेंगाबाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना के बाद एसडीपीओ के अलावा इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित मंत्री बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य में सुधार, फिर से टेस्ट की तैयारी
लोगों ने जताई हत्या की आशंका
युवक का शव फंदे के सहारे लटका हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया गया है. हालांकि मृतक के परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है मगर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है.
जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
घटना को संदेहास्पद मानते हुए पुलिस हर संभावित बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ के निर्देश पर फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और पूरी गहनता के साथ जांच शुरू की गई. जांच-पड़ताल के बाद शव को फंदे से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस बाबत एसडीपीओ कुमार गौरव ने कहा कि हत्या या आत्महत्या है इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. परिजनों के अलावा अन्य लोगों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात जारी है.