बगोदर, गिरिडीह: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. इस मौके पर गिरिडीह जिले के बगोदर, सरिया, बिरनी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी.
छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही विभिन्न जलाशयों स्थित छठ घाटों में उमड़नी शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे आसमान में लालिमा दिखता गया छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता गया. भगवान भास्कर को दूध और जल से अर्घ्य अर्पण करने के पश्चात खुद अर्घ्य लेकर भगवान भास्कर से हर दुख-तकलीफ हर लेने की कामना की गई. इस मौके पर विभिन्न छठ घाटों में छठ गीत और शंखनाद की गुंज भी सुनाई देती रही. पूजा कराने पहुंचे पंडितों के श्लोकों के उच्चारण से भी माहौल भक्तिमय हो गया था.